बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार..

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार…..
बेमेतरा/पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के अपराध क्रमांक 685/2021 धारा 376,376 (2) (एन), 506 भादवि व 4, 6 पाक्सो एक्ट में आरोपी के पता तलास हेतु थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला आरोपी खिलेश्वर साहू उम्र 26 साल थाना व जिला बेमेतरा को पकडा गया। आरोपी द्वारा पीडिता को नाबालिग जानते हुए पांच वर्ष पूर्व शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। पीडिता बालिग होने पश्चात पीडिता द्वारा आरोपी से शादी करने की बात कहने से जान से मारने की धमकी देकर शादी करने से इंकार कर दिया। आरोपी खिलेश्वर साहू पिता कृष्णा साहू उम्र 26 साल थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.09.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा उप. निरीक्षक सुरेश कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक पुनम ठाकुर, महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा, प्रीति यादव, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, पुरूषोत्तम कुम्भकार, मुकेश सिंह, जगमोहन टंडन, राजेश भास्कर, एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395