कई जगहों पर WhatsApp डाउन, फेसबुक बोला- चीजों को सामान्य करने पर काम कर रहे

सबका संदेश न्यूज़ नई दिल्ली- दुनिया भर के कई जगहों पर डाउन है. ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं. डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट के मुताबिक पिछले 15 मिनट से WhatsApp यूज करने में लोगों को दिक्कत हो रही है और लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं. इस बीच फेसबुक ने एक बयान जारी किया है. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं.
मार्च में, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने सबसे लंबे समय तक व्यवधान का सामना किया था. अप्रैल में व्हाट्सऐप के साथ-साथ दोनों ऐप में भी दिक्कतें आई थीं. फेसबुक मैसेंजर ऐप, जिसे अक्सर अलग से इंस्टॉल किया जाता है, भी प्रभावित हुआ है.
भारतीय यूजर्स प्रभावित नहीं
भारतीय यूजर्स अब तक इससे प्रभावित नहीं हैं. डाउन डिटेक्टर पर मलेशिया, श्रीलंका और इंडोनेशिया के यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं.
इस बार लोगों को अलग अलग तरह की दिक्कतें आ रही हैं. कुछ लोग फेसबुक लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ लोगों की फेसबुक न्यूज फीड लोड नहीं हो रही है. इसी तरह WhatsApp में मैसेज भेजने में लोगों को दिक्कत हो रही है.
Twitter पर लोग WhatsApp Down और WhatsApp Down हैशटैग पर अपनी समस्या बता रहे हैं. अब भारतीय यूजर्स की तरफ से ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. ये पहली बार नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ है, पहले भी इस तरह से सर्विस डाउन हुई है. लेकिन काफी कम बार ही फेसबुक की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है.
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117