छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समझाइश को नही समझने वाले दुकानदारों के खिलाफ अब निगम शुरू करेगी महाअभियान कार्रवाही: Now the corporation will start a campaign against the shopkeepers who do not understand the advice

दुर्ग। नगर पालिक निगम शहर के मुख्य बाजार इंद्रिरा मार्केट को व्यवस्थित करने चलाया जा रहा है महाअभियान। शनिवार आज कार्रवाही से बचने के लिए व्यपारियो में असर देखने लगा है। निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार निगम राजस्व विभाग की टीम निरन्तर बाजार क्षेत्र में व्यपारियों को बाजार व्यवस्थित रखने के लिए हिदायत दे रहे है। दुकानों के बाहर सामान न रखने की समझाइश के साथ चेतवानी भी दी जा रही है। लगभग 200  दुकानदारों से रजिस्टर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

दिगत चार दिनों से राजस्व विभाग द्वारा घूम घूमकर मेहनत किए इस अभियान का असर देखने का मिल रहा है। उन्होंने अपनी अपनी दुकानों के बाहर आज दुकानों के बाहर सामान न रखने का वचन लेते हुए दुकान के बाहर सामान नही रखेगें वादा किया है। आगामी सोमवार से कार्रवाही हेतु महाअभियान चलेगा और फिर भी बरामदे के सामान बाहर निकालते पाए जाने पर दुकानदारों को सामान रखकर व्यवसायी करने वाले दुकानदार को दुकान आबंटन के दिनांक से बाजार मूल्य ब्याज सहित जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है। दुकानदार समझाइस के बाद भी दुकान के बाहर सामान निकलकर व्यवसायी पाए जाते है,उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button