दो माह के बच्चे को मां गोद में लेकर रपटा पार कर रही थी, संतुलन बिगडऩे पर दोनों गिर गए, बच्चा बह गया 2 दिन बाद भी नही मिला बच्चा
दो माह के बच्चे को मां गोद में लेकर रपटा पार कर रही थी, संतुलन बिगडऩे पर दोनों गिर गए, बच्चा बह गया 2 दिन बाद भी नही मिला बच्चा
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
नवागढ़। नवागढ़ से लगभग 06 किमी दूर बघुली पुल में लापरवाही के चलते ऐसे हादसे की खबर सामने आई क़ी खबर सुनते ही लोगो के होश उड़ गए। तेज बहाव के बीच पुल को पार करना नवजात बच्चे की माँ को महंगा पड़ गया, स्वंय तो पानी मे गिरी ही साथ मे 2 माह का बच्चा भी पानी मे बह गया। स्थानीय लोगो ने किसी तरह महिला की जान तो बचा ली लेकिन बच्चे का अभीतक पता नही चल पाया है।
दरअसल यह घटना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम बघुली के पुल की जँहा सेवती पटेल पति रामकिशुन पटेल उम्र 28 वर्ष अपने 2 माह के नवजात बच्चे के साथ शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे करीबन 2 फिट ऊपर पानी बह रहे पुल को पार कर रही थी, तभी तेज धार के चलते उसका पैर फिसल गया और वह पुल से नीचे जा गिरी, जँहा उसका बच्चा उसके हाथ छूट गया। महिला को बहते देख स्थानीय लोगो ने किसी तरह महिला को नदी से बाहर निकाला, फिर बच्चे को भी तलाशने की कोशिश की गई लेकिन घटना को दो दिन हो गया लेकिन बाहर से बुलाये गए गोताखोर भी अभी तक बच्चे को नही खोज पायी महिला ग्राम फरी अपने मायके गयी हुई थी, जंहा से अपनी देवर दिलहरन एवं बहन के साथ ससुराल बघुली जा रही थी। महिला बस के माध्यम से बेमेतरा से नवागढ़ पहुँची, जँहा से ऑटो से नेवशा तक पहुँची। फिर पुल में पानी होने के चलते बच्चे के साथ पुल को पैदल ही पार कर रही थीं। तभी तेज बहाव में महिला सम्भल नही पाई और नीचे जा गिरी। वहीं उसका देवर भी नीचे गिरा लेकिन वह बाहर निकल गया।
थाना प्रभारी एक दिन तक सिमा विवाद में उलझे रहे
इधर नवागढ़ व दाढ़ी थाना के प्रभारी सीमा क्षेत्र को लेकर उलझे हुए थे। दोनों घटना स्थल को अपने थाना क्षेत्र में होने से इनकार कर रहे थे । दाढ़ी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना था कि यह नवागढ़ क्षेत्र का मामला है। वे मौके पर गए थे पर वापस लौट आए। नवागढ थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया घटना स्थल दाढी थाना क्षेत्र के तहत आता है, पर नवागढ़ की टीम मौके पर हैं। और फिर एक दिन बीत जाने के बाद शनिवार को नवागढ़ पुलिस ने मामला पंजीबध्द किया बच्चे का पता नहीं चला है। नवागढ़ तहसीलदार आरके वासनिक ने बताया कि नदी में बहे बच्चे की तलाश की जा रही है। मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। जिनके द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395