छत्तीसगढ़

एच.डब्ल्यू. बी.रेंजर लीडर श्रीमती परमेश्वरी साहू के निर्देशन में

एच.डब्ल्यू. बी.रेंजर लीडर श्रीमती परमेश्वरी साहू के निर्देशन में;

महारानी लक्ष्मी बाई ओपन रेंजर टीम_दशरंगपुर हायर सेकण्डरी स्कूल की चार रेंजरों को मिला-“राज्यपाल पुरस्कार”

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर में संचालित ,”महारानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम”की एच.डब्ल्यू. बी.प्रशिक्षित रेंजर लीडर श्रीमती परमेश्वरी साहू के कुशल मार्गदर्शन,-समर्पण,कठिन परिश्रम, लगन तथा निष्ठा से “ग्रामीण परिवेश” की चार बालिकाओ ने रेंजर विंग की “राज्य पुरस्कार की परीक्षा” उत्तीर्ण कर ल़िये।इन चारों रेजरों,पायल चंद्राकर पिता-धनवा चंद्राकर, लक्ष्मी साहू पिता-महेश साहू, भगवती धुर्वे पिता-काशीराम धुर्वे, सुनीता दिवाकर पिता-बोधन दिवाकर को”महामहिम राज्यपाल हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र” से गरिमामय समारोह में, नगर पालिका परिषद कवर्धा के”अध्यक्ष ऋषि शर्मा,तथा सहायक संचालक महेन्द्र कुमार गुप्ता,स्काउट-गाइड के नोडल अधिकारी हफीजुद्दीन कुरैशी एवं जिला सचिव पंकज सिंह ठाकुर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता,जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी के कर-कमलों से सम्मानित किया गया।रेंजर लीडर श्रीमती परमेश्वरी साहू अनुसार”राज्यपाल पुरस्कार” के लिए रेंजरों को प्रवेश,दीक्षा,निपुण,व राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम की लिखित,मौखिक,व प्रायोगिक परीक्षा के कठिन दौर से गुजरना पडा है। राज्य पुरस्कार के लिए सफल होने पर,रेंजर लीडर परमेश्वरी साहू व रेंजरों को एस.एम.डी .सी.अध्यक्ष महेश केशरी,सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी ,प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, पूर्व प्राचार्य रामसनेही कलिहारी,शिक्षिका ममता मिश्रा,अर्चना सोनी,कल्पना बावनकर,रज्जीकौर चावला,संगीता साहू, दुर्गेश नंदिनी ,शिक्षक संतोष कुमार डहरिया,बद्रीप्रसाद सोनी,तुषार सिंह,वैभव श्रीवास,वेदप्रकाश साहू, सहायक ग्रेड-03,,राम धुर्वे,प्रतिमा धुर्वे ने बधाईयां देते हर्ष व्यक्त किये हैं।

Related Articles

Back to top button