छत्तीसगढ़

हिंदी माध्यम के बच्चो का भविष्य अंधकार में- सुमीत तिवारी

 

*हिंदी माध्यम के बच्चो का भविष्य अंधकार में- सुमीत तिवारी*

*सोमवार को यदि शिक्षक व्यवस्था सही नही की गई तो स्कूल में बैठ कर विद्यार्थियों के साथ होगा उग्र प्रदर्शन- सुमीत*

*पंडरिया- पंडरिया बालक हाई स्कूल जो वर्तमान में स्वामी आत्मानंद के रूप में संचालित है सरकार के नई पहल पर अंग्रेजी माध्यम तो संचालित हो रही है पर हिंदी माध्यम के बच्चे जो कि नगर व आसपास क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में है उनका भविष्य अंधकार नजर आरहा है।*

*सुमीत तिवारी पूर्व छात्र नेता ने बताया हमने मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री के नाम विद्यार्थियों के साथ जाकर ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को दिया था पर उसमे किसी भी प्रकार का छात्र हित मे फैसला दिखाई नही दिया,यहां तक सभी शिक्षक जो वर्षों से यहां अच्छी शिक्षा देते आए है उनका ट्रांसफर कर दिया गया है, हमने पूर्व में बताया था यदि शिक्षको का स्थानांतरण नही रोका गया और हिंदी शिक्षा को प्राथमिकता नही दी गई तो आंदोलन किया जाएगा, सोमवार को स्कूल में हिंदी माध्यम की शिक्षा व्यवस्था सही नही पाई गई तो विद्यार्थियों के साथ वही मौके पर स्कूल प्रसाशन का विरोध किया जाएगा*

Related Articles

Back to top button