समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा By Social Welfare Department, District Kabirdham

समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा
वरिष्ठ नागरिकों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
कवर्धा 25 सितंबर 2021। समाज कल्याण संचालनालय रायपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला कार्यालय समाज कल्याण, जिला कबीरधाम द्वारा आज सियान जतन भवन, कलेक्ट्रेट परिसर कबीरधाम में सुबह 11 बजे वरिष्ठ नागरिकों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ नागरिकों के अनुकुल कैरम, शतरंज, कुर्सी दौड़ एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज कल्याण के उपसंचालक श्री हरीश सक्सेना एवं कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से सिनियर सिटीजन समिति एवं पेंशनर्स एसोसियेशन, जिला कबीरधाम के सदस्यों ने भाग लिया। शतरंज प्रतियोगिता में श्री मदन तंबोली एवं श्री बलदाउ प्रसाद सोनी जी ने भाग लिया, जिसमें श्री बलदाउ प्रसाद सोनी जी विजयी प्रतिभागी रहें। शतरंज प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री चन्द्रहास ठाकुर जी उपस्थित रहे। कैरम प्रतियोगिता में श्री बी.एल.देवांगन, श्री जी.आर. चन्द्रवंशी, श्री प्रकाश गुप्ता, श्री अरूण आमदे, श्री आर.एस.पाटस्कर, श्री सुदाबक्स, श्री भंवरलाल जैन (लुनिया), डॉ.एम.आर.महोबिया ने भाग लिया। कैरम प्रतियोगिता में श्री आर.एस. पटस्कर एवं श्री खुदाबक्स जी की टीम विजयी रही। इसके पश्चात कुर्सीदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री आर. के.पाण्डेय, श्री आर.के श्रीवास्तव, शिवकुमार साहू, श्री जी.आर.चन्द्रवंशी, श्री भंवरलाल जी जैन, श्री विजय कुमार सिंह ठाकुर, श्री एम.आर.महोबिया, श्री के.के.गुप्ता, श्री बी.एल.देवांगन, श्री रमेश तंबोली, श्री ए.के.बैस, श्री एस.एस.जैन, श्री महेश आमदे जी ने भाग लिया जिसमें श्री विजय कुमार सिंह ठाकुर, सचिव पेंशनर्स एसोसियेशन, जिला कबीरधाम ने प्रथम स्थान तथा श्री जी.आर. चन्द्रवंशी जी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार मटकी फोड़ प्रतियोगिता में श्री रमेश तंबोली, श्री के.के.गुप्ता, श्री चन्द्रहास ठाकुर, श्री एस.एस.जैन जी ने भाग लिया, जिसमें मटकी के सबसे पास लाठी मारने वाले प्रतिभागी श्री चन्द्रहास ठाकुर जी रहे, जिससे निर्णायक समिति द्वारा श्री चन्द्रहास ठाकुर जी को विजयी प्रतिभागी घोषित किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में शिक्षा विभाग से श्री दिनेश कुमार साहू, पी.टी.आई., स्वामी करपात्री जी, शा.उ.मा.वि.कवर्धा, श्री अजय साहू, पी.टी.आई., शा.कन्या शिक्षा परिसर, भोरमदेव महराजपुर, श्री आदित्य द्विवेदी, पी.टी.आई, शा.उ.मा.वि.कुसुमघटा, वि.ख.बोड़ला, श्री जितेन्द्र जांगड़े, पी.टी.आई., शा.उ.मा.वि.उसवाही, वि.ख.बोड़ला उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के पश्चात श्री महेश आमदे जी द्वारा भोरमदेव पर कविता पाठ किया गया तथा श्री बी.एल. देवांगन जी द्वारा रामारण पर गीत प्रस्तुत किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा खेलकुद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी वरिष्ठ नागरिको एवं शिक्षा विभाग से उपस्थित निर्णायक पी.टी.आई. शिक्षकों तथा समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को स्वल्पाहार पश्चात स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनामें श्री प्रकाश कुमार गुप्ता अध्यक्ष, सिनियर सिटीजन समिति, कवर्धा एवं श्री एस.एस.जैन प्रदेश प्रतिनिधि, सिनिसिटिजन समिति का विशेष योगदान रहा।