*मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 152 करोड़ 83 लाख रुपये के सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोक निर्माण विभाग द्वारा बेमेतरा जिले मे 24 सड़कांे का किया जायेगा निर्माण*
बेमेतरा:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा जिलेवासियों को 152 करोड़ 83 लाख 56 हजार रूपए के सड़क निमार्ण कार्य का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने मंत्रीमण्डल के साथ रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेमेतरा जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जिले में 152 करोड़ 83 लाख 56 हजार रूपए की लागत से 24 सड़कों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई-कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही जून माह से प्रदेश में विकास-कार्यों की रफ्तार फिर तेज हो गई है। जून में ही वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कुल 8 हजार 188 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया था। इन कार्यों की कुल लागत 6 हजार 845 करोड़ रुपए थी। उन्होंने कहा कि घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए 238 करोड़ रुपए लागत की 658 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था, जिस पर तेजी से काम जारी है, तब से लेकर अब तक लगातार और भी बहुत से नये कामों की शुरुआत हुई है, और पूर्ण हो चुके कामों का लोकार्पण भी लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के 332 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया हैं। इनमें सड़कों और भवन निर्माण से संबंधित 284 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 काम हैं। इन कामों की कुल लागत 2708.83 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह ही निर्माण और जन-सुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा 5225 करोड़ की लागत के 3900 किलोमीटर लंबी सड़कों एवं पुल-पुलिया के निर्माण का कार्य किया जाना है। श्री बघेल ने बताया कि वर्ष 2021-22 के बजट में 12 नये रेलवे ओव्हर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज तथा जवाहर सेतु योजना के अंतर्गत 151 नवीन मध्यम पुलों के निर्माण के लिये 102 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 6 राज्य मार्ग, 5 शहरी मार्ग, 20 मुख्य जिला मार्ग तथा 435 ग्रामीण मार्गों के निर्माण हेतु 310 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नाबार्ड की ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि के अंतर्गत 119 ग्रामीण मार्गों के निर्माण हेतु 92 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर आवागमन सुविधा देने के लिए स्वीकृत 312 कार्यों में तेजी से काम किया जा रहा है। 18 कार्य पूरे भी किए जा चुके हैं। आगामी चरण में 104 सड़क एवं 16 पुल निर्माण किया जाना है। योजना के लिये बजट में 12 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। श्री बघेल ने कहा कि आज जिन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है, उससे राज्य में सड़क नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी। साथ ही जन सुविधाओं का विकास तेजी होगा। बारिश के बारिश के बाद आने वाले महीनों में इन सभी निर्माण कार्यों में और तेजी आएगी। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से आमजनों को मिलेगी बारहमासी आवागमन की सुविधा – मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि जन सामान्य की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी शासकीय भवनों, चिकित्सालयों, स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों, आंगनवाड़ियों आदि को मुख्य मार्गों से बारहमासी सड़कों से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 2262 कार्यों के लिए 266 करोड़ रुपए स्वीकृत भी कर दिए गए हैं। इस मौके पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार कुजूर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि निर्मल कुमार सिंह ठाकुर सहित श्री बंशी पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तिलक घोष, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।