छत्तीसगढ़

तृतीय सोपान/निपुण जांच शिविर आयोजित

 

*तृतीय सोपान/निपुण जांच शिविर आयोजित*

कबीरधाम जिले में दिनांक 22 से 25 सितंबर 2021 तक विकासखंड स्तरीय तृतीय सोपान,निपूर्ण प्रशिक्षण एवं सह जांच शिविर का आयोजन संम्पन्न हुआ। जिले के चारों विकासखंडों से स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर इस शिविर में सम्मिलित हुए।
शिविर में परीक्षार्थी प्रार्थना, झंडागीत, नियम, प्रतिज्ञा, सल्यूट, ड्रिल, मार्च पास्ट, प्राथमिक उपचार, खोज के चिन्ह, ध्वज एवम ध्वज शिष्टाचार, सीटी एवं हाथ के इशारे, पायनियरिंग, दक्षता पदक, विषयों की परीक्षा में सम्मिलित हुए।
शिविर संचालक सुजीत कुमार गुप्ता जी ने स्काउट गाइड की स्काउटिंग जानकारी की कड़ी परीक्षा ली तथा आगामी परीक्षा *राज्यपल पुरस्कार परीक्षा* हेतु शुभकामनाएं दी।
सहायक शिविर संचालक (परीक्षक) दल में अजय चंद्रवंशी, ईशाक मोहम्मद, विजय कुमार साहू, नीलम यदु, सौखीराम माहिले, नारायण धुर्वे, चित्ररेखा झरिया, भगवती हठीले, शोभना जांगड़े, प्रतिभा श्रीवास्तव, संजू मिश्रा, हेमलता शर्मा, परमेश्वरी साहू, ममता सोनी, संगीता श्रीवास्तव, ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर के अंतिम दिवस विगत वर्ष के राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत स्काउट्स गाइड्स को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक संचालक एमके गुप्ता एवं मुख्य अतिथियों श्री ऋषि शर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा), श्री एच. डी. कुरैशी (जिला नोडल अधिकारी), श्री पंकज सिंह ठाकुर (जिला सचिव) के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन में सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडातराई की गाइड, शासकीय हाई स्कूल दैहानडीह के स्काउट गाइड तथा भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम के रोवर्स रेंजर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

Related Articles

Back to top button