आनंद मेला व युवा महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी को किया गया
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ लोरमी- स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आनंद मेला व युवा महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है। इस अवसर पर नगर के युवा वर्ग को विवेकानंद व युवाओं के परिपे्रक्ष्य में विचार रखने का मौका भी दिया जाएगा। मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी के तत्वावधान में फैंसी ड्रेस, डांस एवं गायन स्पर्धा का आयोजन भी किया गया है।मुक्तिधाम स्वच्छता टीम की बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नगर में आनंद मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम हाईस्कूल प्रांगण लोरमी में 12 जनवरी को चार बजे से रात आठ बजे तक किया जाएगा। आनंद मेला में नगर के विभिन्न स्कूलों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा। मेले में खानपान, गेम्स व खिलौने, कपड़े इत्यादि का स्टॉल लगाया भी जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में दो से दस वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन कैरोके सांग के अंतर्गत सभी वर्ग के युवा-युवतियों के लिए गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसी तरह दस से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजीत सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाना है। इसके अलावा विवेकानंद जयंती के अवसर पर सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों के लिए भाषण व कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पंजीयन की अंतिम तिथि नौ जनवरी है। सभी इच्छुक प्रतिभागी राणीसती फोटो स्टेट, ओम जनरल स्टोर्स, बाबू बूट हाउस, रमेश मेडिकल स्टोर्स में पंजीयन कराएंगे। आयोजन में पवन अग्रवाल, शैलेंद्र जयसवाल , शरद कुमार डड़सेना, सोहन डड़सेना, आशीष जायसवाल, नर्मदा कश्यप, कुलदीप बग्गा, नरेश अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, नंदलाल खत्री, यतींद्र खत्री, अमित जायसवाल, आशीष डड़सेना, कृष्ण कुमार जायसवाल, महेश खत्री सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117