अजजा/सफाई कामगार वर्ग से 30 सितम्बर तक मंगाए आवेदन
अजजा/सफाई कामगार वर्ग से 30 सितम्बर तक मंगाए आवेदन
देव यादव SS NEWS BEMETARA
बेमेतरा 24 सितम्बर 2021- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए जिले के अनुसूचित जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग इच्छुक आवेदकों से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निर्धारित प्रारूप में 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति विकास निगम के कार्यापालन अधिकारी ने बताया कि जिले के अनुसूचित जनजाति तहत परिवहन मे पैसेजर व्हीकल-ईकाइ लागत 6.62 लाख, गुड्स कैरियर-ईकाई लागत 6.25 लाख एवं ई-रिक्षा ईकाइ लागत 2.16 लाख,स्माल बिजनेस योजना,महिला सशक्तिकरण योजना एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के आवेदकों से परिवहन मे पैसेजर व्हीकल-ईकाइ लागत 5.75 लाख, गुड्स कैरियर- ईकाइ लागत 6.26 लाख, ई-रिक्शा-ईकाइ लागत 2.16 लाख स्कीम अप टू 1.00 लाख, महिला अधिकारिता, तथा माइक्रो क्रेडिट योजनांतर्गत ऋण प्रदाय किया जाएगा।
कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आवेदकों से प्रस्तावित आवेदन प्राप्त होने पर निगम मुख्यालय रायपुर से वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। अतः ऋण लोन हेतु आवेदन प्राप्त होने पर पात्रतानुसार चयन समिति की बैठक के उपरांत चयनित आवेदकों के ऋण वितरण संबंधी आगे की कार्यवाही की जाएगी। आवेदकों के पात्रता एवं शर्तो की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदक अनुसूचित जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग का सदस्य हो एवं जिले का मूल निवासी हो। ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आवेदक की वार्षिक आय 98 हजार रूपये तथा शहरी क्षेत्र के आवेदक को वार्षिक आय एक लाख 20 हजार रूपये तक होनी चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो। आय (वित्तीय वर्ष 2021-22) जाति, निवास प्रमाण-पत्र सक्षम आधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदक को इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि पूर्व में किसी भी शासकीय योजना में ऋण अथवा अनुदान का लाभ न लिया हो। परिवहन सेक्टर की योजनाओं के आवेदकों के पास वैध कामर्शियल ड्राइविंग लायसेंस होना अनिवार्य है।
सफाई कामगार हेतु लाभार्थी स्वच्छकार/सफाई कामगार अथवा उस पर आश्रित व्यक्ति जिनकी पहचान राष्ट्रीय स्वच्छकार मुक्ति एवं पुर्नवास योजना अथवा पंजीकृत सहकारी समिति सफाई कर्मचारी अथवा नियमानुसार निर्मित संस्था द्वारा हो अथवा वे सभी जो इस विषय में किये गये सर्वेक्षण के नही आते है, परन्तु वह स्थानीय राजस्व अधिकारी अथवा नगर निगम के अधिकारी अथवा छावनी के कार्यकारी अधिकारी जो कि राजपत्रित अधिकारी से कम न हो, से प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है ।
उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक स्वयं का पासपोर्ट आकार का फोटो, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र, आधार, मतदाता कार्ड, बैंक खाता, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड सहित सभी वांछित दस्तावेजों के साथ कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित अंत्यावसायी कार्यालय बेमेतरा में उपस्थित होकर 30 सितम्बर तक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अंत्यावसायी के कक्ष क्रमांक 82 में संपर्क किया जा सकता है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395