छत्तीसगढ़

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना बेरला, नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 03 प्रकरण में 03 आरोपियो से नगदी रकम 3,340/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डाट पेन जप्त….

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना बेरला, नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 03 प्रकरण में 03 आरोपियो से नगदी रकम 3,340/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डाट पेन जप्त….

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा

बेमेतरा/ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 23.09.2021 को थाना बेरला, नवागढ स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम बारगांव, नगपुरा, रिसामली के आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना बेरला, नवागढ पुलिस मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 03 प्रकरण में 03 आरोपियो 1. रूपेन्द्र सोनी साकिन बारगांव थाना बेरला 2. फागलाल अहिरे उम्र 38 साल साकिन नगपुरा थाना नवागढ 3. हरि प्रसाद उम्र 45 साल साकिन रिसामली थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 3,340/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button