Uncategorized

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा और कलेक्टर ने स्वच्छता रथ को दिखाई हरी झंडी,

जांजगीर-चांपा –  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा और कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत् स्वच्छता एवं शौचालय के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करने स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य  राजकुमार साहू, कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ  गजेन्द्र सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।  
      ये स्वच्छता रथ जिले के सभी विकासखंडो के गांव में जाकर  लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करेंगे और फीडबैक लेंगे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह‘ जागरूकता संदेश का यह अभियान गांधी जयंती  2 अक्टूबर तक चलेगा। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को प्लास्टिक रिसाइक्लिंग कर उसका पुनः उपयोग कैसे कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी जायेगी। प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को बताया जायेगा। ग्रामीणों को शौचालयों की स्वच्छता एवं उपयोग के प्रति भी जागरूक किया जोयगा।

Related Articles

Back to top button