छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ने निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए सीआईएसएफ को सौंपा ड्रोन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर के अंदर निगरानी प्रणाली को मजबूत करने और संयंत्र की परिधि की बेहतर निगरानी के लिए गुरूवार को एक साधारण समारोह में सीजीएम इंचार्ज सेवाएं,  सैय्यद नवेद आबिदी द्वारा ड्रोन को बीएसपी यूनिट के कमांडेंट, सीआईएसएफ  एस के बाजपेयी को सौंप दिया गया। इस अवसर पर सीजीएम ईएमडी, वी के वास्तव, जीएम (ईएमडी), रमानी सुब्रमण्यम, इंस्पेक्टर, क्राइम इन्वेस्टिगेशन विंग, सीआईएसएफ अनीश कुमार और क्वार्टर मास्टर, सीआईएसएफ  जसपाल सिंह तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सुरक्षा पहलुओं के अलावा, इस ड्रोन का उपयोग भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न शॉप्स की छतों की निगरानी, ऊंचाई पर स्थित उपकरणों और गैस पाइपलाइन नेटवर्क की निगरानी के लिए भी किया जाएगा। सीआईएसएफ के कमांडेंट  एस के बाजपेयी ने सीआईएसएफ को ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए बीएसपी प्रबंधन को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि इस तकनीक का उपयोग करके संयंत्र की निगरानी बेहतर तरीके से की जाएगी।

Related Articles

Back to top button