साइकिल से मानव सेवा परिसर पहुंचें आयुक्त , सुंदरानी ने किया वृक्षारोपण

भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी कार्यालयीन समय के पूर्व भी सुबह प्रतिदिन साइकिल से गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। आज स्वास्थ्य खराब होने के पश्चात भी पर्यावरण का संदेश देने हेतु साइकिल से मानव सेवा परिसर पहुंचे। विगत कुछ दिन पूर्व में हुए वृक्षारोपण में भी आयुक्त साइकिल की सवारी करते हुए वृक्षारोपण स्थल नेहरू नगर पश्चिम पहुंचे थे।
आज मानव सेवा परिषद परिसर स्थित तालाब के किनारे चारों ओर वृक्षारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां पर श्रमदान करते हुए तालाब के खरपतवार को निकालकर एक मानव श्रृंखला बनाते हुए उपस्थित लोगों ने अपना योगदान पर्यावरण के प्रति दिया था इसके पश्चात उसी दिन चैन माउंटेन एवं श्रम बल आदि के माध्यम से तलाब की संपूर्ण रूप से सफाई आयुक्त सुंदरानी के निर्देश पर कर दिया गया है अब तालाब पानी से भर गया है जो की मनमोहक एवं अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है यहां पर महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी जनभागीदारी से श्रमदान किया था एवं वृक्षारोपण पुरस्कार प्रतियोगिता के आयोजन की शुरुआत की थी तब उनके साथ बहुत से नागरिक साइकिल रैली निकालकर मानव सेवा परिसर पहुंचे थे। इस दौरान मानव सेवा परिसर के प्रदीप बाकलीवाल, श्रीमती मुरकुटे एवं उनके सहयोगी तथा निगम भिलाई से जोन क्रमांक 5 के सहायक अभियंता विनीता वर्मा, उप अभियंता स्वेता महेश्वर सहित आमजन ने मिलकर वृक्षारोपण किया।