छत्तीसगढ़

बेमेतरा रनबोड़ की दिल दहला देने वाली घटना पर अभाविप आक्रोश, की जिम्मेदार अधिकारियों के निष्काशन की मांग

बेमेतरा रनबोड़ की दिल दहला देने वाली घटना पर अभाविप आक्रोश, की जिम्मेदार अधिकारियों के निष्काशन की मांग

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/जब जब छात्रों के ऊपर अन्याय व अत्याचार की बात आती है चाहे वह छात्र हित, सामाजिक हित या राष्ट्र हित की बात हो तब तक लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सक्रिय रूप संगठनात्मक रचनात्मक व समय-समय पर आंदोलन आत्मक रूप से अपनी बात रखते आई है इसी बीच एक दिन पहले बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला

 

रनबोड़ में अचानक छत की प्लास्टर गिर जाने का मामला आया जिसमें 6 विद्यार्थी घायल हुए, परंतु आश्चर्य की बात यह है कि स्कूल के जर्जर होने के बावजूद भी वहां के नोडल अधिकारी, प्राचार्य के द्वारा उस स्कूल में विद्यार्थियो का शैक्षणिक गतिविधि चालू रखा गया । उक्त विषय में शासन प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना एवं लापरवाही सामने आ रही है उक्त विषय को लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेमेतरा के कार्यकर्ताओं ने तात्कालिक विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग किया जिसमे दुर्ग विभाग के विभाग संयोजक मनोज वैष्णव ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच कराई जाए एवं प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर स्कूल भवन को पूर्णता नष्ट कर दूसरी भवन बनाई जाए बेमेतरा जिला के जिला संयोजक दुर्गेश ने बताया कि
संबंधित विद्यालय के नोडल अधिकारी के साथ-साथ समस्त जवाबदार अधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए व पूरे जिले के स्कूल की जांच करने हेतु विकासखंड स्तर पर एक जांच कमेटी बनाई जाए जिसके अध्यक्षता स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी करें नगर मंत्री रौनक चावला ने कहा कि
घायल विद्यार्थियों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि जब तक नहीं स्कूल भवन का निर्माण नहीं होता जाता तब तक स्कूल कहां संचालित होगी ! साथ ही अभाविप के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि समस्त मांग पूरी ना होने की स्थिति में अभाव पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे! जिसमे आभा वर्मा ,बेमेतरा इकाई के नगर उपाध्यक्ष पुण्यांश श्रीवास्तव ,नगर सह मंत्री दुर्गेश्वर वर्मा, मुस्कान कोठारी, शिवम दीवान, महाविद्यालय प्रमुख उर्वशी वर्मा, महाविद्यालय प्रमुख,निखिल गयकवार्ड, धर्मेंद्र साहू उमेश्वरी, जानकी साहू ,चंपा साहू
खोमन साहू ,अजय देवांगन ,राहुल साहू,अखिलेश साहू,दीपक साहू,सागर,दीपंकर मिर्झा,
साक्षी देवांगन,मनीषा साहू,भारती साहू,पायल साहू,जागेश्वरी साहू,चंप,लीना निषाद साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेमेतरा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button