छत्तीसगढ़

शारदीय नवरात्रि की जोरो से की जा रही है तैयारी, दुर्गा पूजा पंडालों पर पहुंचने लगी देवी माता की प्रतिमा

भिलाई। सोमवार 26 सितंबर से नौ दिनों तक चलने वाले देवी आराधना का शारदीय नवरात्रि पर्व  शुरू रहा है। मंदिरों से लेकर दूर्गोत्सव समितियों में तैयारियां अंतिम चरण में है। दुर्गा पूजा पंडालों पर देवी प्रतिमा को लाने का सिलसिला आज सुबह से ही चलता रहा। वहीं पूजन सामग्री खरीदने वालों के चलते भिलाई-दुर्ग के सभी बाजारों में रौनक बनी रही।

अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा। इसके लिए आज मंदिर व पूजा समितियां तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटी रही। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से दूर्गोत्सव का पर्व अनेक तरह की बंदिशों के बीच एक तरह से औपचारिक रूप से मनाया गया। इस बार बिना किसी बंदिश के लोग नवरात्रि पर्व में पूजा अर्चना और उत्सव में प्रत्यक्ष भागीदारी दे सकेंगे।

लिहाजा भिलाई-दुर्ग में दो साल पहले की तर्ज पर भव्य तरीके से दुर्गोत्सव मनाने की तैयारी है। इस बार अनेक जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण करते हुए दुर्गोत्सव मनाने की तैयारी है। पावरहाउस के लाल मैदान सहित बीएसपी टाउनशिप के विभिन्न सेक्टर, सुपेला, वैशाली नगर, केम्प व खुर्सीपार क्षेत्र के कईं स्थानों पर आकर्षक और विशाल पंडाल बनाया गया है। इन सभी पंडालों में देवी माता की प्रतिमा आज पहुंचने लगी।

 

पूजा समिति के सदस्य गाजे बाजे के साथ प्रतिमाओं को लेकर सुबह से ही सड़क पर से गुजरते रहे। शहर के कुछ बड़ी पूजा समितियों के द्वारा दर्शनार्थियों के मनोरंजन के लिए संदेश देने वाली झांकियां और झूले आदि के साथ आनंद मेला का भी इंतजाम किया जा रहा है।नवरात्रि के एक दिन पहले भिलाई-दुर्ग के सभी बाजारों में रौनक देखते बनी। लोग भीड़ से बचने के लिए सुबह दुकानों के खुलते ही पूजन सामग्री खरीदने पहुंचे।

 

देवी आराधना के लिए जरूरी पूजन सामग्री के साथ ही माता को चढ़ाने के लिए चुनरी और श्रृंगार के सामानों की जमकर खरीदारी हुई। अनेक लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन डिलीवरी लेने के लिए वाहनए ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की एडवांस बुकिंग कराया है।

Related Articles

Back to top button