बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने माता पिता एवं राष्ट्र को पहचान दिलायें-श्री बन्जारे
बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने माता पिता एवं राष्ट्र को पहचान दिलायें-श्री बन्जारे
संसदीय सचिव ने किया 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 22 सितम्बर 2021-संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे के मुख्य आतिथ्य मे बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें व्हाली बाल, सॉफ्ट बाल एवं फील्ड आर्चरी के खेल शामिल है। छ.ग. के पांच जोन दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर एवं बस्तर के लगभग 560 खिलाड़ी लगभग 70 कोच इसमें भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने किया, विशिष्ट अतिथि के रुप मे नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, बंशी पटेल शामिल हुए।
संसदीय सचिव श्री बन्जारे ने कहा कि खेल हमारे जीवन मे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। खिलाड़ी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता पिता एवं राष्ट्र को पहचान दिलायें, ऐसी मैं कामना करता हूं। उन्होने आगे कहा कि 21वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बेमेतरा जिले के लिए सौभाग्य का विषय है इसके लिए मैं जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग का बधाई देता हूं। खेलों के जरिए प्रदेश के हर अंचल की कला एवं संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि विगत वर्षांे की तरह इस बार भी बेमेतरा जिले मे शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है, हमें जीवन मे लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना है। मैं सभी खिलाड़ियों क उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। बेमेतरा जिले मे बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर मुकाम हासिल करें।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी यह सोचे कि हमें हारने या जीतने के लिए खेल नही खेलना है बल्कि अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करना है। कोई भी खिलाड़ी निराश न हो खेल मे अच्छा प्रदर्शन करें तो सफलता निश्चित मिलेगी। प्रदेश सरकार खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। जिला कमेटी के अध्यक्ष श्री बंशी पटेल ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को निखारें। बेमेतरा मे खेल आयोजन के लिए मैं आयोजन समिति को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने दिया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री बन्जारे ने खेल ध्वज फहराया, सर्व प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित किया। खिलाडियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इंडियन पब्लिक स्कूल के स्कूली छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोहा। इस अवसर पर सर्वश्री अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, ज.प. अध्यक्ष साजा दिनेश वर्मा, जनपद पंचायत उपध्यक्ष बेमेतरा मिथलेश वर्मा, पार्षद श्रीमती रानी सेन, पूर्व पार्षद रश्मि मिश्रा एल्उरमेन नवागढ़ रुप प्रकाश यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक कमोद सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395