Uncategorized

औचक निरिक्षण मे पहुंचे एबीइओ को बंद मिला खोखरा का दर्रीपारा स्कूल

जांजगीर -कोरोना काल मे लम्बे अँतराल के बाद स्कूल का पट बच्चो के लिए खुला है इस बंद मे शिक्षक वर्ग भी घरो पर ही छुट्टी मना रहे थे अब स्कूलो मे पठन पाठन शुरू हो चुका है लेकिन इसके बाद भी शिक्षक स्कूल खोलना भी मुनासिब नही समझ रहे है और यह हाल जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा के दर्रीपारा प्रा शाला का है जहां पदस्थ प्रधानपाठक आज स्कूल को समय से पहले ही बंद करके चले गए थे जिसमे औचक अवलोकन करने पहुंचे एबीइओ राजीव नयन शर्मा ने तत्काल नोटीस जारी कर संबधित प्रधान पाठक शेष नारायण राठौर पर कार्यवाही करने की बात कही है
बच्चो ने कहा मध्यान्ह भोजन के बाद रोज हो जाता है स्कूल बंद
एबीइओ ने बच्चो व आस पास के ग्रामीणो से प्रधानपाठक के व्दारा समय से पहले स्कूल बंद करने का कारण पूछा तो बच्चो ने बताया की राठौर सर रोज मध्यान्ह भोजन के बाद स्कूल बंद कर जांजगीर अपने घर चले जाते है

Related Articles

Back to top button