कोविड से अनाथ हुए बच्चों तथा एकल माता पिता के बच्चों व उनके परिजनों को लाभान्वित करें-कलेक्टर जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्नकोविड से अनाथ हुए बच्चों तथा एकल माता पिता के बच्चों व उनके परिजनों को लाभान्वित करें-कलेक्टर जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न Benefit children orphaned by Kovid and children of single parents and their families – CollectorReview meeting of District Child Protection Committee concluded
कोविड से अनाथ हुए बच्चों तथा एकल माता पिता के बच्चों व उनके परिजनों को लाभान्वित करें-कलेक्टर
जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 21 सितम्बर 2021-किशोर न्याय (बालक की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम के तहत गठित जिला बाल संरक्षण समिति, सलाहकार/निरीक्षण समिति की बैठक आज मंगलवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 जसविंदर कौर अजमानी मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में सर्वप्रथम पिछले बैठक के एजेण्डे के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। तत्पश्चात् वर्तमान एजेण्डा पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से कोविड से अनाथ हुए तथा एकल माता पिता के बच्चों की जानकारी हेतु शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय पर चर्चा की गई, तथा ऐसे बच्चों को एवं उनके परिजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किय जाने पर चर्चा करते हुए कलेक्टर द्वारा श्रमपदाधिकारी को निर्देशित किया की श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विवरण तैयार कर ब्रोसर प्रस्तुत करें। जिससे हितग्राहियों को लाभांवित किया जा सके। जिले मे महतारी दुलार योजना के अन्तर्गत 294 बच्चें चिन्हांकित कर स्कूलों मे दाखिला कराया गया है। बैठक मे शिशु पालना केन्द्र के स्थापना के बारे मे भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
बैठक मे पुलिस विभाग को बच्चों के बालक कल्याण समिति में प्रस्तुत करने के संबंध में रिकवरी फार्म अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने तथा विधि विरूद्ध बच्चों के पकड़े जाने की सूचना पुलिस थाने भारसाधक अधिकारी द्वारा विधिक सह परीक्षा अधिकारी को अनिवार्य रूप से दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अन्य विषय के चर्चा के दौरान कलेक्टर द्वारा 02 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभा में बच्चों के संरक्षण के विषय एजेण्डा में सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किशोर न्याय अधिनियम बाल संरक्षण, पाक्सों एक्ट इत्यादि विषय पर कार्यशाला का आयोजन विभिन्न शालाओं में किये जाने पर चर्चा की गई है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा चर्चा के दौरान अवगत कराया गया है कि कोविड से अनाथ 2 बच्चों की एंट्री पी.एम. केयर पोर्टल में की गई है, तथा बच्चों सहित एकल माता के 73 बच्चों को बालक कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाकर बाल स्वराज पोर्टल में इंद्राज किया गया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395