छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेखराम बंछोर ने भंडारा में परोसा भोजन: Rekhram Banchor served food in Bhandara

जामुल । तरुण सांस्कृतिक परिषद लक्ष्मीपारा जामुल में सार्वजनिक गणेश उत्सव के अवसर पर हवन पूजन एवं भंडारा का कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रमुख रुप से रेखाराम बंछोर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल उपस्थित थे। उन्होंने भंडारा में लोगों को भरपेट भोजन कराकर सेवा भावना से सहयोग दिया एवं भगवान गणेश से लोगों की मंगल कामना का आशीर्वाद लिया।  इस अवसर पर नारायण सिंह मेश्राम अध्यक्ष, दुर्गा दास मानिकपुरी कोषाध्यक्ष, मना घोष सचिव, कमल सिंह गर्ग, जगदीश देवांगन, संजय सोनवानी, सूरज सिंह, आमिर दास, छन्नू देवांगन, नारायण वर्मा, दिलीप वर्मा, पुरुषोत्तम निषाद, डीके टेलर्स, राकेश शर्मा, पोषण सिंग गर्ग आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button