*ज़िलाक्षेत्रके कोविड-प्रोटोकॉल को सिर्फ कागजों पर, तीसरे लहर की खतरे से जिलेवासी बेपरवाह*

*बेमेतरा:-* ज़िला मुख्यालय सहित समूचे ज़िलाक्षेत्र में इन दिनों कोविड प्रोटोकॉल महज कागजी आदेश एवं औपचारिकता बन गयी है। जिसका ताज़ा नज़ारा ज़िला प्रशासन के ही आला अफसरों के बीच देखी जा रही है। वैसे तो ज़िले के तहसील मुख्यालय थानखम्हरिया एवं ब्लॉक मुख्यालय साजा के स्कूलों में कोरोना संक्रमण के विस्फोट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जिसके बाद विगत कल मंगलवार को कलेक्टर भोसकर विलास सन्दीपाण द्वारा कलेक्ट्रेट में ज़िला अधिकारियों की बैठक ली गयी है। जिसमे ज़िलेभर में कोरोना के बढ़ते मामले एवं ज़िलाक्षेत्र में एहतियात के जरूरी कदम उठाने पर दिशानिर्देश जारी किये गए।
*ज़िला प्रशासन के आला-अफसर को ही खुद के प्रोटोकॉल की ज़रा भी परवाह नही*
किंतु इसी बीच गौर करने वाली सबसे बड़ी बात कोरोना के ज़िले में पुनः दस्तक के बाद से ज़िला प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सक्रिय नही थे। जिसका ताज़ा दो दिन पूर्व तक कलेक्टर से लेकर तमाम अफसरो के के क्षेत्र दौरे एवं अन्य कार्यक्रमों में स्पष्ट दिखाई पड़ा है। जिसमे विगत दो दिन पूर्व क्लेक्टर एवं दंडाधिकारी का देवकर निकटवर्ती ग्राम राखी स्थित खरीदी केंद्र मुआयना किया गया जिसमें न मास्क दिखाई दिया और न ही कोई प्रोटोकॉल का अनुपालन। आलम यह है कि कोरोनाक़ाल के बाद से कलेक्टर एवं ज़िला प्रशासन के आला अफसरों द्वारा ऐसे ही घटनाक्रमों एवं प्रोटोकॉल बेफ़िक्र नज़ारों से जिलेवासियों में एक तरह का ऐसा वातावरण बन गया है कि कोई कोविड प्रोटोकॉल का परवाह नही कर रहा है। शासन-प्रशासन लगातार लोगों को इस सम्बंध में जागरूक कर रही है। अफसरो की बैठक लेकर दिशानिर्देश एवं गाइडलाइंस जारी कर रही है। इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नही है। बताया जा रहा है कि लोगो मे ऐसी अवधारणा बन गयी है कि ज़िले के अधिकारी ही प्रोटोकॉल को फॉलो नही करते तो आमजनता से उम्मीद करना कोई मतलब नही है। पहले ज़िला प्रशासन को खुद के गाइडलाइंस को अनुसरण करना चाहिए ताकि लोगों में प्रशासन की अच्छी एवं सही सन्देश जाए, अन्यथा लोगो द्वारा प्रोटोकॉल तोड़ना आम बात बन सकता है।
*शहर में मीना बाजार व गणेश विसर्जन की बगैर प्रोटोकॉल की अनुमति ही आदेश की बनी खिल्ली*
चूंकि ज़िला प्रशासन द्वारा कोरोना से सतर्क एवं सावधान रहने की बात की जा रही है,वही इसी बीच जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र में मीणा बाजार को अनुमति दी गयी है,जहां रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग बिना प्रोटोकॉल के नज़र आ रहे है। वही इसी कड़ी में विगत दिनों गणेश विसर्जन एवं अन्य कार्यक्रमों मर लोग बिना मास्क एवं दूरी के जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों एवं गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिये। ज़िला मुख्यालय सहित अन्य सभी नगरीय एवं समस्त ग्रामीण इलाकों में डीजे के साथ बिना गाइडलाइंस के नज़र आए।
*ज़िलाक्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले*
गौरतलब हो कि ज़िलाक्षेत्र में विगत एक हफ्ते में तीन इलाको में कोविड संक्रमित मरीज मिले है। जिसमे पहला मरीज ग्राम हाड़ाहुडी की महिला थी। वही दो दिन बाद तहसील मुख्यालय थान खम्हरिया में एक स्कुली छात्रा के ऊपर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।वही विगत सोमवार को ज़िले में ब्लॉक मुख्यालय साजा में छह छात्राएं कोविड संक्रमित बताई जा रही है। जिससे ज़िला प्रशासन सहित आम जनता हैरत एवं सख्ते में है। लिहाजा ऐसे परिस्थितियों में सभी को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है।