Raipur Road Accident News: सारागांव सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, डिप्टी सीएम अरुण साव ने व्यक्त किया शोक


रायपुर: Raipur Road Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगोली नाला के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सारागांव के बंगोली नाले के पास माजदा वाहन और ट्रेलर की भिड़ंत के चलते हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं।
छट्ठी कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा
Raipur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग बाना गांव में छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव आरंग के चटौद लौट रहे थे। हादसे के वक्त माजदा वाहन में करीब 50 लोग सवार थे। जब वाहन बंगोली गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी और इसके बाद माजदा डंफर से जा टकराई। डंपर पुणे से रांची जा रहा था। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने व्यक्त किया शोक
Raipur Road Accident News: वहीं, इस हादसे पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, रायपुर जिले के सारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हो रहा है। महिलाओं बच्चों समेत 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना मिली है। जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हैं। घायलों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास शासन की ओर से किए जा रहे हैं। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति 
रायपुर जिले के सारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हो रहा है।
महिलाओं बच्चों समेत 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना मिली है।
जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हैं। घायलों के उपचार के लिए हर…
— Arun Sao (@ArunSao3) May 12, 2025
मृतकों की पहचान हुई
टिकेश्वरी साहू, 45 वर्ष, मनहोरा, धरसीवा
कुमारी महिमा साहू, 18 वर्ष, गोंदवारा
एकलव्य साहू, 6 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा
प्रभा साहू, 34 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा
नंदिनी साहू, 53 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा
उमंग साहू, 5 माह, आनंदगांव, बेमेतरा
वर्षा साहू, 28 वर्ष, आनंदगांव, बेमेतरा
गीता साहू, 54 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा
राजवती साहू, 60 वर्ष, नगपुरा मंदिर, हसौद
कृति साहू, 50 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना
कुंती साहू, 55 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना
टिकेश्वर साहू, 35 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना
भूमि साहू, 4 वर्ष, आनंदगांव, बेमेतरा



