Uncategorized

*नवागांव खुर्द(परपोड़ी) के नाले में बही महिला का शव एक हफ्ते बाद तुमड़ीपार में मिली*

*बेमेतरा:-* ज़िला के सीमावर्ती इलाके में स्थित परपोड़ी थानाक्षेत्र के ग्राम नवागांवखुर्द के नाले से बही महिला की लाश बरामद हो गयी है। परपोड़ी थाना से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का शव हादसे के सात दिन बाद थाना क्षेत्र के ही गाँव तुमड़ीपार में सुरही नदी के किनारे फंसी मिली है। जिसका पँचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गौरतलब हो कि एक हफ्ते पूर्व 13 सितम्बर को निकटवर्ती सहसपुर लोहारा के ग्राम दरसाटोला की निवासी महिला पुष्पा साहू पति रमेश साहू अपने तबियत का इलाज कराने परपोड़ी क्षेत्र आयी थी इसी दौरान बाढ़ के दौरान नवांगांव खुर्द के नाले को पुलिया पर से पार करने के दौरान फिसलने से नाले की धार में समाँ गयी थी। जिसको लगातार दो-तीन दिनों तक गोताखोरों की सर्चिंग टीम तलाश कर रही थी। जिसमे विगत सोमवार को सुबह शव मिलने की सूचना परपोड़ी पुलिस को मिली।

Related Articles

Back to top button