वाटर हार्वेस्टिंग में लापरवाही पर जोन आयुक्तों पर बरसे आयुक्त सुंदरानी

भिलाई। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने बुधवार को सभी जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर वाटर हार्वेस्टिंग की समीक्षा की।
इस दौरान वे जोन आयुक्तों पर खासे नाराज दिखे। विशेष रूप से वाटठर हार्वेस्टिंग को लेकर बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए आयुक्त सुंदरानी ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग के लिए यदि अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है तो अब वाटर हार्वेस्टिंग के लिए एफडीआर की राशि राजसात करने की कार्रवाई शुरू करें। आयुक्त सुंदरानी ने कहा कि अब तक एफडीआर की राशि को राजसात करने की कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। जो राशि राजसात की जाएगी उससे वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य भी कराएं। 100 फीसदी वॉटर हार्वेस्टिंग सभी घरों में होना चाहिए इसके लिए जोन आयुक्त व्यक्तिगत रूप से सतत मॉनिटरिंग भी करें। समीक्षा के दौरान स्वच्छता की दिशा में स्वच्छ सर्वेक्षण में भिलाई को 11वें नंबर से प्रथम नंबर पर लाने के लिए भी चर्चा की। आयुक्त ने कहा की एसएलआरएम सेंटर को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दें, पॉलिथीन की धरपकड़ के लिए अभियान चलाएं, रात्रि कालीन सफाई अभियान का औचक निरीक्षण करें। 1100 पर आए हुए शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करें। आयुक्त ने कुरकुरे, लेस आदि बनाने वाली कंपनियों को दोबारा नोटिस भेजने का निर्देश भी दिया।