छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गणेश विसर्जन के बाद फेंके नारियल को निकालने गहरे पानी में जाना मंहगा पड़ा युवक को हथखोज तालाब में डूबने से युवक की मौतAfter Ganesh immersion, the young man had to go into deep water to remove the thrown coconut. Youth dies due to drowning in Hathkhoj pond

भिलाई। ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस युवक को गणेश विसर्जन के बाद फेंके गए नारियल को निकालन गहरे पानी में उतरना भारी पड़ गया। मृतक प्रवीण तुला पिता जयराम (24 वर्ष) मूलत: महाराष्ट्र का रहने वाला है।
गणेश विसर्जन के दौरान बीती रात एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हालांकि मृतक युवक गणेश विसर्जन में गया नहीं था। बल्कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब के पास फ्रेस होने गया था। इसी दौरान वहा पर गणेश विसर्जन चल रहा था। विसर्जन करने के बाद समिति के लोगों ने परंपरा के अनुसार तालाब में नारियल फेंका। इसी नरियल को निकालने प्रवीण तुला तालाब में कूद गया। बताते हैं उसे तैरना आता था। लेकिन नारियल काफी दूर में था। जिसे लेकर लौटते समय सांस फूलने से वह गहरे पानी में डूब गया। रात 10.30 बजे की इस घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग नगर सेना के एसडीआरएफ गोताखोरों ने आकर पांच घंटे की मशक्कत के बाद रात 3.30 बजे युवक का शव बरामद किया। भिलाई-3 पुलिस के मुताबिक प्रवीण तुला मूलत: महाराष्ट्र का रहने वाला है और वह यहां पर किसी ट्रेडिंग कंपनी में काम करता था। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button