Uncategorized

सिद्धार्थ ट्रांसफार्मर एंड इलेक्ट्रिकल्स फर्म शंकरगढ़ कठोतिया में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़- प्रार्थी सिद्धार्थ शुक्ला पिता तेजप्रताप शुक्ला सा० शंकरगढ़ कठौतिया थाना मनेन्द्रगढ़ थाना में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि दिनांक 19.09.2021 को प्रार्थी जब सुबह अपने फर्म को खोलने गया तो देखा कि फर्म के स्टोर का ताला टुटा हुआ था, अंदर जा कर देखा तो पता चला कि स्टोर में रखे पीतल का स्टड एवं बाई मेटेलिक क्लैम्प नट किमती लगभग 100000रू. को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 301/21 धारा 457, 380 आईपीसी कायम कर विवेचना मे लिया गया, इस दौरान विवेचना मुखबीर से सूचना मिली कि कमलेश निवासी वार्ड नं. 14 का अपने घर पर चोरी का सामान रखा है, जिसकि सूचना पर उक्त संदेही को पकड़ कर कर पुछताछ किया गया जो उक्त दिनांक को चोरी करना कबुल किया एवं मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष आरोपी का मेमोरेण्डम लिया गया जो आरोपी द्वारा बताए अनुसार अपने घर से एक प्लास्टिक की बोरी मे रखे उक्त पीतल का स्टड एवं बाई मैटेलिक क्लैम्प नट को पेश किया जिसे जप्त कर आरोपी कमलेश केंवट पिता शिवलाल केंवट 30 साल निवासी वार्ड नं. 14 शारदा मंदिर के पास थाना मनेन्दगढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button