बिलासपुर जोन के खिलाडियों ने समुह खेलो में एक गोल्ड, दो सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल जीते
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210921-WA0024-1.jpg)
*बिलासपुर जोन के खिलाडियों ने समुह खेलो में एक गोल्ड, दो सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल जीते* ……………………..21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता महासमुंद्र में 14 सितम्बर से 18 सितम्बर 2021 तक आयोजित किया गया जिसमें बिलासपुर जोन के 142 खिलाड़ी हैंडबाल – बालक/बालिका 19 वर्ष, रग्बी 17,19 वर्ष बालक/बालिका, और बाल बैडमिंटन -14,17 वर्ष बालक/बालिका प्रमुख प्रबंधक श्री *राम कुमार टण्डन* के निर्देशन में सहभागिता निभाई। जिसमे बिलासपुर जोन के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए *रग्बी फुटबॉल* बालिका 17 वर्ष में गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किये। वही 17 वर्ष *बालक* वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किये। वही बालक 19 वर्ष में ब्रॉन्ज मेडल के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किये। *हैंडबाल* 19 वर्ष बालक वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किये। *बाल बैडमिंटन*-14 वर्ष में बालिका वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर तृतीय स्थान प्राप्त कर बिलासपुर जोन को गौरवान्वित किये। इस जीत पर संयुक्त संचालक आर.एस. चौहान, सहायक संचालक जी.डी. गर्ग, सहायक जिला खेल अधिकारी कौर मेडम, मिर्जा रज्जाक बेग ने बधाई और शुभकामनाएं दिएइस अवसर पर एस. के.लहरे, ई. सुनिल राव, राकेश बाटवे, आबिद शाबरी, चन्द्रशेखर महतो, बिलास राव, संदीप भारद्वाज, कंचन धिरहि, कांता कुजूर आदि उपस्थित रहे ये जानकारी विजय रत्नाकर ने दिए ।