छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वर्तमान में सामाजिक जनजागृति जरूरी हैं राकेश ठाकुर: At present social awareness is necessary Rakesh Thakur

दुर्र्ग। विगत दिनों ग्राम पतोरा ब्लाक पाटन में गोड़वाना मातृशक्ति अभियान महिला शक्तिकरण शिक्षा धर्म एवं संस्कृति के ,द्वारा सामाजक में एकजुटता एवं एक रूपता शैक्षणिक आर्थिक विषयो पर चर्चा परिचर्चा कर धरातल पर कार्य करने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के साथ जनजागृति के उद्देश्य से बैठक का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से राकेष ठाकुर समाज सेवी एवं समाज प्रमख श्रीमती महेष्वरी ठाकुर (पार्शद)श्रीमती संगीता ठाकुर अध्यक्ष महिला प्रभाग श्रीमती पायल नेताम छायापार्शद उपस्थित थें।
बैठक का शुभारंभ आदिशक्ति बूढ़ादेव की पूजा अर्चना उपस्थित समाजनों द्वारा कर किया गया तत्पष्चात समाज में जनजागृति लाकर ही समाज में एक जुटता एवं एक रूपता लाया जा सकता है। जिससे गोड़वाना की मातृशक्ति धरातल पर जाकर इसे सेवा एवं समर्पण की भाव से कर सकती है। श्रीमती महेश्वरी ठाकुर ने उपस्थित मातृशक्ति को महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा पर आम करने प्रेरित किया ।

संगीता सोरी एवं पायल नेताम ने समाज को नशामुक्त समाज बनाने एवं स्व.सहायता समूह के माध्यम से शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए आगे आकर काम करने एवं सहयोग करने की बात कही।बैठक में नरसिंह पडोटी, जमुना ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, विद्या ठाकुर, रमौतीम ठाकुर, अर्गसमा ठाकुर, सुशीला ठाकुर, गंगोत्री ठाकुर, सुमीन ठाकुर, नदंनी ठाकुर, सुधा ठाकुर, प्रभा ठाकुर, हेमलता ठाकुर, गायत्री ठाकुर, सरस्वती ठाकुर, बसंती ठाकुर, सुनेती ठाकुर, गायत्री ठाकुर, गीताजंली ठाकर, राधिका ठाकुर, लिेकेष्वरी ठाकुर,ममता ठाकुर, शारदा चन्द्रकली ठाकुर, रानी कुंजाम एवं समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button