राश्ट्रीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता में भाग लेने जिले के खिलाड़ी हुए रवाना
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
राश्ट्रीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता में भाग लेने जिले के खिलाड़ी हुए रवाना
25 से 30 सितम्बर तक उज्जैन में आायोजित होगी प्रतियोगिता
कलेक्टर ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की दी षुभकामनाएं
पॉप
नारायणपुर, 20 सितंबर 2021- मध्य प्रदेश के उज्जैन में मल्लखम्भ राष्ट्रीय प्रतियोगिता इस महीने की 25 से 30 तारीख तक आायोजित होगी। इस प्रतियोगिता में नारायणपुर जिला के मल्लखम्भ खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। जिले के 40 बेहतरीन खिलाड़ी नारायणपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे और राष्ट्रीय मल्लखम्भ चौंपियनशिप में अपना प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। उज्जैन के लिए रवाना होने से पहले इन खिलाड़ियों ने कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने इन खिलाड़ियों से बातचीत की। बच्चों ने कलेक्टर श्री साहू को अवगत कराया कि इस दल में ओरछा, पोटोकेबिन, रामकृश्ण मिशन, बालक स्कूल, गर्ल्स स्कूल, कस्तूरबा बालिका स्कूल, विश्वदीप्ति स्कूल के बच्चे षामिल है। कलेक्टर ने इन बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने हेतु षुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, जिला खेल अधिकारी श्री अशोक उसण्ेडी, मल्लखंभ प्रशिक्षक श्री मनोज प्रसाद भी उपस्थित थे।