देश दुनिया

ऑक्सीजन लेवल गिरने से दो मरीजों की मौत, एडमिट होने वक्त थे कोरोना जैसे लक्षण Two patients died due to falling oxygen level, there were corona-like symptoms at the time of admission

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) गिरने से रविवार को दो मरीजों की मौत हो गयी. दोनों की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में हुई, वहीं चार नये मरीजों को भी भर्ती किया गया है. मृतक मरीजों में कोरोना जैसा लक्षण थे लेकिन किसी भी मरीज का कोविड-19 (Covid-19) की जांच नहीं करायी गयी थी. मृतक मरीजों में सदर प्रखंड के फतहां गांव के रहनेवाले स्व. योगी शर्मा के पुत्र चंद्रमा शर्मा व मांझा प्रखंड के सुरवनिया के मोहर्रम अंसारी की पत्नी नगमा खातुन थीं. दोनों की उम्र 55 से 60 साल बतायी गयी है.सदर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक महिला को रविवार सुबह में भर्ती कराया गया था और उसका ऑक्सीजन लेवल तेजी से गिर रहा था जिसके बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. एंबुलेंस पर परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि की. दूसरे मरीज की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. रविवार को दो मरीजों की मौत होने से परिजनों में चीत्कार मच गया.दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में भी ऐसे मामले लगातार सामने आये थे ऐसे में डॉक्टरों ने भी चिंता जतायी है. स्वास्थ्य विभाग के फिजिशियन डॉ सनाउल मुस्तफा का कहना है कि अस्पताल में इन दिनों ऑक्सीजन लेवल गिरने और फेफड़ों में संक्रमण से ग्रसित मरीज अधिक पहुंच रहे हैं. संक्रमण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इलाज देर से शुरू होने की वजह से पूरे शरीर में संक्रमण फैल जा रहा है जिससे मरीज की मौत हो जा रही है.

Related Articles

Back to top button