छत्तीसगढ़

पंथश्री को मिला चार दिन का आश्वासन, धरना स्थगित

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सिमगा- स्कूलों में मध्या- भोजन में अंडा वितरण मामले में पंथश्री प्रकाशमुनि को बलौदाबाजार कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर चार दिनों में हल निकालने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद पंथश्री ने धरना स्थगित कर दिया है। पंथश्री ने कबीरपंथियों चेतावनी देते हुए कहा कि आश्वासन पर हम धरना स्थगित कर रहे हैं किंतु चार दिनों में हमारी मांग पूरी नहीं होने पर हम पुनः आंदोलन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मध्या- भोजन में अंडा देने के विरोध में पंथश्री के साथ 20 हजार कबीरपंथी मंगलवार रात नौ बजे दामाखेड़ा में नेशनल हाइवे में चक्काजाम करने रोड में बैठ गए थे। धरना की खबर लगते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया था। कलेक्टर बलौदाबाजार कार्तिकेय गोयल, एसपी नीथू कमल, आइजी आनंद छाबड़ा रायपुर रात को ही दामाखेड़ा पहुंच गए थे। प्रदेश में स्कूलों में कुपोषण को देखते हुए सरकार ने अंडा देने की योजना लागू की है। जिसका विरोध कबीरपंथी धर्म गुरु पंथश्री प्रकाश मुनि नाम साहब ने योजना की घोषणा होते ही सोशल मीडिया में कर दिया था। कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके अनुयायियों ने पत्र सौंप कर पंथश्री के विचारों से अवगत करा दिया था। सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाने से नाराज पंथश्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कबीरपंथियों से रायशुमारी लेकर अचानक मंगलवार रात को ही विरोध करते हुए धरना में बैठ गए थे। वैसे तो धरना 17 जुलाई को होना निश्चित किया गया था किंतु 16 जुलाई को ही धरना में बैठ गए।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button