छत्तीसगढ़

मजदूर संघ गरियाबंद के पदाधिकारीयो ने किए वनांचल ग्राम मे सघन जनसंपर्क The officials of the labor union Gariaband did intensive public relations in Vananchal village.

छुरा गरियाबंद

रिपोर्ट भूपेंद्र गोस्वामी

*मजदूर संघ गरियाबंद के पदाधिकारीयो ने किए वनांचल ग्राम मे सघन जनसंपर्क*

 

*विशेष अतिथि के रूप में सम्मलित हुए एक दिव्सीय रामायण कार्यक्रम में*

 

छुरा गरियाबंद- छत्तीसगढ़ श्रमिक मजदूर संगठन जिला गरियाबंद के पदाधिकारियों ने गरियाबंद जिला का अंतिम छोर मे. स्थित ब्लाक छुरा का वनांचल ग्राम पंचायत बिरनीबाहरा मे पहुंचे ।
जहाँ मजदूरो को श्रम विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के सबधित मे जानकारी दिया गया
जनसपंर्क के दौरान ग्राम कुड़ेमा मे एकदीवसीय रामायण कार्यकम मैं ग्रामवासियो ने बतोर विशेष अतिथि आमत्रित किया था और उक्त कार्यक्रम में पहुंचने पर. ग्रामवासीयों ने संगठन की गरियाबंद जिलाध्यक्ष लीना दुबे
एवं जिला कोषाध्यक्ष स्वाती शर्मा
का आत्मीय स्वागत किया
जिलाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने.अपने सबोधन मे श्रमिको को श्रम विभाग मे चल रही योजनाओं का.लाभ लेने हेतु प्रेरित किया और मजदूरों का समस्याओ को सुना जिसे निराकरण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिये।कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहाँ कि रामायण हमें सिख देती हैं कि हम सभी को भगवान राम का दिखायें हुए मार्ग में चलना है चाहे लाख बाधा आए पर सच का साथ हमें नही छोड़ना चाहिए सत्य मार्ग का रास्तो मे चलने वाले का भगवान साथ रहतें हैं
कार्यक्रम में छुरा जनपद पंचायत अतंर्गत चरौदा क्षेत्र की सदस्य शांति बाई नागेश, उपसरपंच कलीराम नेताम, बघरण पाठ समिति अध्यक्ष चैतराम यादव, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार धुव्र कोषाध्यक्ष बेनू राम, सचिव तेजराज,पूर्व जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि.हुमेश्वर कुंजाम,पंचायत सचिव सज्जन सिहं ठाकुर, रोजगार सहायक घनाराम साहु, पत्रकार.रामकुमार यादव, मानस मंडली के सदस्यों सहित ग्रामवासी उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button