छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को 115 करोड़ रुपए के कार्यों की दी सौगात: Chief Minister Bhupesh Baghel gave works worth Rs 115 crore to the district

-अंजोरा-चंगोरी- भरदा मार्ग और दुर्ग,नगपुरा करेला मार्ग पर शिवनाथ नदी में होगा 37 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण

-12.5 करोड की लागत से नंदकट्टी, दनिया, बोरी, पुरदा एवं लिटिया मुख्य मार्ग में 14 किलोमीटर फोरलेन

दुर्ग। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के 2 हजार 834 करोड़ रुपए लागत के 401 कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। जिसमें दुर्ग जिले को 115 करोड़ रुपए के कार्यों की सौगात मिली। कुल 17 कार्यों को स्वीकृति मिली, जिसमें 15 भूमि पूजन और 2 लोकार्पण कार्य है। इसमें सड़क के उन्नयन एवं नवीनीकरण के कार्य, पुल (ब्रिज) निर्माण का कार्य और सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम में क्वार्टर निर्माण कार्य सम्मिलित है। नंदकट्टी, दनिया, बोरी, पुरदा एवं लिटिया मुख्य मार्ग में 14 किलोमीटर फोरलेन, व्यवहार न्यायालय भिलाई-3 में 600 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, विश्व बैंक कॉलोनी से एकता नगर तक 1.725 निर्माण कार्य, दुर्ग से कैवल्यधाम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य और पुल निर्माण, अंजोरा-चंगोरी, भर्दा मार्ग पर शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण और दुर्ग -नगपुरा- करेला मार्ग पर शिव नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण का प्रस्ताव है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बाद भी छत्तीसगढ़ में विकास का कार्य लगातार चल रहा है। सामाजिक क्षेत्र  के योजनाओं की तरह निर्माण व जन सुविधा की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी आवागमन सुविधा को बेहतर करने के लिए स्वीकृत कार्यों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता सड़क नेटवर्क को बेहतर करने के साथ-साथ जन सुविधाओ में भी गति लाना है।

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उन्होंने भूपेश बघेल को जनता के हित में कार्य करने और विभागों को पर्याप्त मात्रा में बजट मुहैया कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा हमने अनुभव के आधार पर कार्यशैली में बदलाव लाया जिसके परिणाम स्वरूप हम लगातार विकास का कार्य सरलता पूर्वक कर पा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा भविष्य में सड़क के साथ-साथ ब्रिज और मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थल एवं शासकीय भवन को मुख्य मार्ग से पक्की सड़क बनाकर जोडऩा भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है। सभी विधानसभा में बराबर कार्य आवंटित हो, इसका शासन के द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शालिनी  यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल,  तुलसी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, सभापति दुर्ग राजेश यादव, सुश्री नीता लोधी अध्यक्ष अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button