सेल मैनेजमेंट ने एनजेसीएस को दी सूचना 4 और 5 अक्टूबर को होगी बैठक. SAIL Management informed NJCS, meeting will be held on October 4 and 5.
-इस वर्ष 16वीं बार वेज रिवीजन पर होगी चर्चा, 5 अक्टूबर को होगी बोनस पर चर्चा.
भिलाई। सेल मैनेजमेंट ने आगामी 4 और 5 अक्टूबर को वेज रिवीजन की बैठक के लिए एनजेसीएस नेताओं को सूचना दे दिया है। वेज रिवीजन पर इस वर्ष 16 वीं बैठक होगी. देखना ये है कि इस बैठक में सेल मैनेजमेंट 20 प्रतिशत से आगे और यूनियन नेता 33 प्रतिशत से कितना बीच का रास्ता निकाल पाते हैं.
डॉ. जी.संजीवा रेड्डी पहले 25 प्रतिशत पक्र्स की मांग उठा चुके हैं?
सेल मैनेजमेंट 5 अक्टूबर को बोनस पर भी चर्चा करेगा. पिछले वर्ष 16500 रु. बोनस बंटा था. कम्पनी लगातार मुनाफे में है, वर्ष 2014 में अब तक का सर्वाधिक 18270रु. बोनस मिला था. सेल कर्मी, विशेषकर बीएसपी कर्मी सम्मानजनक बोनस की उम्मीद कर रहा है. सन 2014 में 18270 बोनस मिला था 2015 में 9000,2016 में 10000,2017 में 11000,2018 में13000,2019 में 15500 और 2020 में 16500.
2021 में बोनस कितना होगा ये 5 अक्टूबर को ही बैठक के बाद पता चल सकेगा?