भूमाफियाओं के हौसले बुलंद शहर के साथ-साथ ग्रमीण अंचलों में बढ़ा अवैध कब्जा

कोण्डागांव :- फरसगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में लगातार अवैध बेजा कब्जाधारियों का क्षेत्र में आतंक बढ़ता दिखाई दे रहा है, विगत कुछ माह पूर्व से नगर पंचायत क्षेत्र के चारो तरफ अवैध कब्जाधारी अपना पैर जमा रहे है और शासकीय जमीनों पर अपना कब्जा करते नजर आ रहे है जिस पर स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है जिसके चलते भुमाफियाओ के हौशला बुलन्द होते नजर आ रहे है, पूर्व में भी राजस्व विभाग द्वारा भु-माफियाओ पर कार्य वाही की गई थी परन्तु रसूकदार कब्जाधारियों के चलते वर्तमान में कब्जे बरकरार है बीते कुछ माह से अवैध कब्जाधारियों द्वारा फरसगाँव नगरीय क्षेत्र के कस्बा क्षेत्र में भु माफियाओ के हौसले इतने अधिक बुलंद है की उनके द्वारा शहर के अलग अलग क्षेत्र के शासकीय भुमि में अनेक पट्टे बना लिए है एवं कई जमीनों पर भु-माफिया द्वारा मकान बना कर किराये पर दिया गया है जिस ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है कुछ माह से राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के विधान सभा चुनाव की व्यस्तता के चलते भु-माफियाओ ने फिर से पैर जमाना शुरू करते हुए आबंटित भुमि पर गढे खोद कर तार घेराव के माध्यम से कब्जे की तैयारियां की जा रही है जिस ओर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जल्द ही अगर प्रशासन का ध्यान आकर्षित नही हो पाया तो फरसगाँव नगरीय क्षेत्र में शासकीय कार्यो के लिए भुमि मिलना असम्भव हो जायेगा शहरीयक्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण अंचलो में भी भु-माफिया ने आपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव
94255 98008