कोर्ट कहेगा तो बांट दूंगी कुरान, लेकिन लिखित आदेश तो मिले’
सबका संदेश न्यूज़ नई दिल्ली- रांची की ऋचा भारती ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें दो दिनों के लिए जेल में डाल दिया गया. बाद में उन्हें इस शर्त पर जमानत मिली कि वो 15 दिनों के भीतर 5 कॉपियां बांटेंगी. ‘आजतक’ चैनल के दंगल प्रोग्राम में आज (मंगलवार) की बहस रांची की अदालत के आदेश को लेकर हुई.
दंगल प्रोग्राम में बातचीत करते हुए ऋचा भारती (पोस्ट शेयर करने वाली लड़की) ने कहा कि सोशल साइट पर मैंने किसी और का पोस्ट शेयर किया था, तो पहले उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऋचा ने कहा कि मेरी पोस्ट किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं थी. साथ ही ऋचा ने कहा कि कुरान की 5 कॉपियां बांटने के मजिस्ट्रेट के आदेश से भी मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसके लिए मेरे पास कोई लिखित आदेश नहीं है.
19 साल की ऋचा भारती कोर्ट के आदेश से संतुष्ट भी नहीं हैं. उनका कहना है कि मेरी पोस्ट आपत्तिजनक नहीं है. वहीं, झारखंड बीजेपी ने भी कोर्ट के इस फैसले को हैरान करने वाला बताया.
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117