Uncategorized
*सार्वजनिक स्थलों पर जुए के फड़ सजाकर बैठे जुआरियों को बेरला पुलिस ने पकड़ा*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*बेमेतरा:-* ज़िलाक्षेत्र के बेरला थाना अंतर्गत कारोकन्या मंदिर के सामने रोड के पास में आम जगह पर जुए की फड़ सजाकर वातावरण खराब कर रहे कुछ जुआरियों को थाना बेरला स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी रितेश ऊर्फ टेकराम कुर्रे पिता कपुरदास कुर्रे उम्र 26 साल थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 3,940/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट, सउनि ईतवारी डेहरे, आरक्षक महेश जांगडे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।