छत्तीसगढ़

कॉमन सिटिजन को विधिक सहायता देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

समाचार।।

कॉमन सिटिजन को विधिक सहायता देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

शिक्षा के अधिकार कानून के साथ ही साथ अन्य विधिक जानकारी भी दी गई

कार्यक्रम में जिले के 150 स्कूल के प्रतिनिधि, प्राचार्य सम्मिलित हुए

कवर्धा, 18 सितम्बर 2021। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 17 सितंबर को प्रदेश स्तर में कॉमन सिटिजन का विधिक सहायता देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कबीरधाम जिले में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव एवं न्यायाधीश श्रीमती दिप्ति सिंह गौर द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त स्कूलों को ऑनलाईन संबोधित किया गया। शिक्षा के अधिकार कानून के साथ ही साथ अन्य विधिक जानकारी भी दी गई। साथ ही जनचेतना यू-ट्यूब चैनल द्वारा विधिक साक्षरता प्राप्त करने और नालसा के एप्प द्वारा विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 स्कूल के प्रतिनिधि, प्राचार्य सम्मिलित हुए। श्री आलोक कुमार, न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय द्वारा जिला न्यायालय परिसर में स्थित किलकारी कक्ष में उपस्थित महिलाओं, बच्चों तथा उनके साथ आए हुए परिवार के सदस्यां को भरण-पोषण, विवाह विच्छेद आदि से संबंधित विधिक जानकारियां दी गई। इसी प्रकार अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीशगण श्री पंकज कुमार शर्मा, श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो एवं श्री वेन्सेस्लास टोप्पो द्वारा न्यायालय परिसर में प्रोजेक्टर के माध्यम से विधिक साक्षरता संबंधी शॉर्ट मुवी दिखाकर उपस्थित पक्षकारों को विधिक साक्षरता प्रदान की गई।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नरेन्द्र कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भूपत सिंह साहू एवं नवनियुक्त न्यायाधीश सुश्री साक्षी धु्रव द्वारा अधिवक्तागण को विधिक साक्षरता प्रदान के साथ ही साथ जनचेतना यू-ट्यूब चैनल द्वारा विधिक साक्षरता प्राप्त करने तथा नालसा के एप्प द्वारा विधिक सहातया प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के तारतम्य में श्री अमित प्रताप चन्द्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल, कबीरधाम का भौतिक निरीक्षण कर वहॉ बंदियों को विधिक साक्षरता उपलब्ध कराई गई, उक्त कार्यक्रम में लगभग 250 बंदी उपस्थित थे। सचिव द्वारा जिला जेल, के जेलर को यह अनुरोध भी किया गया कि बंदियों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बनाये गए यू-ट्यूब चैनल जनचेतना के विडियों भी दिखाए, ताकि बंदियों को विधिक जानकारियों का ज्ञान हो सके। सचिव द्वारा ही अन्य कार्यक्रम के तहत आदर्श कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में जिले के शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संकुल समन्वयकों को विधिक उपबंधां से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के लगभग 300 अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार पाण्डेय के सहयोग से जिले के शिक्षा विभाग के लगभग 4500 शिक्षको, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जनचेतना यू-ट्यूब चैनल द्वारा विधिक साक्षरता प्राप्त करने तथा नालसा के एप्प द्वारा विधिक सहातया प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पण्डरिया न्यायालय के न्यायाधीश श्री अविनाश कुमार दुबे द्वारा 2 शिविर सरकारी स्कूलों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लाभार्थियों की संख्या 95 थी। कुल 11 पी.एल.व्ही. द्वारा कुल 70 विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कुल 60 ग्रामों में किया गया, जिसमें लाभान्वितों की संख्या कुल 600 रही। इस प्रकार एक ही दिन में विधिक साक्षरता संबंधी वृहद कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के समस्त न्यायधीशगण, जिला शिक्षा विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी.एल.व्हीगण श्री हरिराम यादव, श्री चन्द्रकांत यादव, श्री तरूण सिंह ठाकुर, श्री हेमन्त चन्द्रवंशी एवं श्रीमती प्रभा गहरवार का प्रमुख रूप से विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button