ग्राम तिरयाभाट में करमडार महापूजा व करमानृत्य महोत्सव का आयोजन।Organizing Karamadar Mahapuja and Karmanritya Mahotsav in village Tiryabhat.
ग्राम तिरयाभाट में करमडार महापूजा व करमानृत्य महोत्सव का आयोजन।
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा / (भादो उजियारी पक्ष एकादशी) के महान पावन पर्व पर ग्राम तिरयाभाट में करमडार महापूजा व करमा नृत्य महोत्सव को गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति व छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ जिला बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में तथा गोंडवाना गुरुदेव गुरुमाता के आशीर्वाद से बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व समाज प्रमुखों द्वारा इस पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। तथा इस पर्व के माध्यम से समाज को संदेश दिया गया कि गोंडी संस्कृति प्रकृति पर आधारित हैं, हमें अपनी संस्कृति व परंपरा को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु समाज के लोगों में जनजागृति लाना आवश्यक है तभी हम अपनी संस्कृति व परंपरा को बचा पाएंगे। इस कार्यक्रम में संपूर्ण बेमेतरा जिले से समाज के लोग एकत्रित हुए।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395