22 सितंबर को बुध का गोचर मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि पर क्या असर डालेगा?How will the transit of Mercury on September 22 affect Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo and Virgo?
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-17-at-12.36.06-PM-1-16318662093x2-1.jpeg)
बुध ग्रह संचार कौशल, बुद्धि और विश्लेषणात्मक क्षमताओं का कारक ग्रह माना गया है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि बुध ग्रह बृहस्पति और चंद्रमा से संबंध रखते हैं और यही वजह है कि बुध ग्रह में इन दोनों ग्रहों की विशेषताएं देखने को मिलती हैं. बुध ग्रह एक बेहद ही शुभाशुभ ग्रह माना जाता है. जिसका मतलब हुआ कि कुंडली में बुध ग्रह जिस ग्रह के साथ मौजूद होता है उसी के अनुरूप फल देता है. वाणिज्य, लेखन, एंकरिंग, वकील, पत्रकारिता आदि से संबंधित बुध ग्रह इस वर्ष 22 सितंबर को सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर तुला राशि में गोचर कर जाएगा. स्वाभाविक है बुध के गोचर का सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि पर बुध का यह गोचर क्या असर डालेगा
मेष राशि
बुध ग्रह का यह गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. इस दौरान आप कार्य क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे. हालांकि, आंतरिक राजनीति से बचें. व्यवसाई जातकों को भी शुभ परिणाम हासिल होगा. वहीं इस राशि के कुछ जातकों को संतान पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. इस राशि के जो विवाहित जातक संतान की कामना कर रहे हैं उन्हें भी इस संदर्भ में शुभ समाचार मिलने की संभावना है. साथ ही व्यापार शुरू करने के लिए यह समय अवधि शानदार साबित हो सकती है. स्वास्थ्य मोर्चे पर भी यह गोचर अनुकूल परिणाम लेकर आएगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों पर बुध गोचर का मिश्रित परिणाम देखने को मिलेगा. इस राशि के जातकों को अपने शानदार संचार कौशल के दम पर नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. हालांकि, आर्थिक पक्ष के लिहाज से आपके खर्चों में वृद्धि होने की भी संभावना नजर आ रही है. ऐसे में खर्चों को नियंत्रित करें और धन संचित करने के बारे में विचार करें. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवन साथी के साथ आपका रिश्ता सौहार्दपूर्ण बना रहेगा. साथ ही समाज में आप मान सम्मान और प्रसिद्ध प्राप्त करेंगे. वहीं इस राशि के कुछ जातकों को संतान पक्ष से खुशियां मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें तो तामसिक वस्तुओं का सेवन न करें. इससे आपकी छाती और फेफड़ों से संबंधित कोई दिक्कत आपको परेशानी में डाल सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन जातकों के लिए बुध का यह गोचर मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान जहां आप के ऊर्जा स्तर और उत्साह में वृद्धि देखने को मिलेगी वहीं दूसरी तरफ आप गलत ढंग से पैसे कमाने की तरफ झुकाव रख सकते हैं जिससे आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है. व्यवसाई जातक कोई नया व्यापार शुरू करने का विचार कर सकते हैं. वहीं बात करें पारिवारिक जीवन की तो इस दौरान आप अपने घर के लोगों के साथ क्वालिटी वक्त व्यतीत करेंगे और अपने रिश्ते को मजबूत करेंगे. स्वास्थ्य मोर्चे के अनुसार भी समय अनुकूल रहेगा. हालांकि, तनाव की वजह से आप थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते हैं.
कर्क राशि
बात करें कर्क राशि की तो बुध का गोचर आपके लिए सामान्य रहने वाला है. जहां एक तरफ इस राशि के कुछ जातक नया घर खरीदने का विचार कर सकते हैं. वहीं आर्थिक पक्ष के लिहाज से आपको विशेष तौर पर सावधान रहने की सलाह दी जाती है. इस दौरान फिजूलखर्ची पर लगाम रखें और उधार लेने और देने से बचें. पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा और आपकी मां का साथ आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा. इस दौरान आप अपने घर या कार्यालय के नवीनीकरण में भी कुछ खर्च कर सकते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस समय अवधि में आपको पैसा, समृद्धि और प्रसिद्धि तीनों ही हासिल होगी. हालांकि, स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां आपको दिक्कत में डाल सकती हैं. ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की विशेष सलाह दी जाती है.
सिंह राशि
सिंह जातकों के लिए बुध का यह गोचर अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान आपसे बात करने के ढंग और वाणी में स्पष्टता और सटीकता बनी रहेगी और साथ ही आपको इस दौरान वित्तीय लाभ मिलने की भी प्रबल संभावना है, जिसके चलते आप कहीं निवेश करने का विचार कर सकते हैं. हालांकि, निवेश सोच समझकर ही करें. इसके अलावा इस दौरान आपको लोगों से सराहना और प्रशंसा हासिल होगी. आप आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों की तरफ झुकाव रखेंगे जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से समय थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है. ऐसे में योग और ध्यान से आप अपने स्वास्थ्य को और भी उत्तम बना सकते हैं.
कन्या राशि
बुध गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलदाई साबित होगा. इस दौरान करियर में आपको नए मुकाम हासिल होंगे और साथ ही व्यवसाई जातकों को भी शुभ परिणाम मिलेगा. हालांकि, दूसरी तरफ आपको आर्थिक पक्ष के लिहाज से ज्यादा सावधान और सजग रहने की सलाह दी जाती है. पारिवारिक जीवन भी अनुकूल रहेगा और आप अपने घर के लोगों के साथ क्वालिटी वक्त बताने में कामयाब रहेंगे. इस दौरान आपके काम के दम पर आप अपनी अलग छवि बनाने में सफल होंगे. स्वास्थ्य पक्ष के लिहाज से छोटी-मोटी समस्याएं और चोट लगने की आशंका है ऐसे में अपना विशेष ध्यान रखें.
.