छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुख्यमंत्री की माता को श्रद्धांजलि देने जुटेगी 50 हजार से अधिक लोग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
![](http://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/07/asthhal-1024x477.jpg)
भिलाई-3 के मंगल भवन मैदान पर आज होगा दशगात्र कार्यक्रम
भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिवंगत माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने तकरीबन 50 हजार की भीड़ जुटने का अनुमान है। बघेल परिवार द्वारा इसी अनुमान के अनुरुप तैयारी की गई है। 17 जुलाई को भिलाई-3 के मंगल भवन के सामने मैदान में दशगात्र का कार्यक्रम रखा गया है। ब्रम्हलीन आत्मा को श्रद्धांजलि देने देश और प्रदेश के अनेक वीआईपी नेता व प्रशासनिक अधिकारियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल का दशगात्र कार्यक्रम 17 जुलाई को भिलाई-3 में संपन्न होगा। इस आयोजन में अच्छी खासी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए निजी व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की गई है। दशगात्र का यह आयोजन भिलाई-3 में मंगल भवन के पास मैदान में रखा गया है। बघेल परिवार की ओर से कार्यक्रम में शरीक होने वालों के अनुमानित संख्या के अनुरुप भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस आयोजन में 50 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा के साथ ही प्रदेश भर के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और सामाजिक लोगों की उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा प्रदेश व देश भर के राजनेता और प्रशासनिक अफसरों के भी आने का संकेत है।
गौरतलब रहे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल का निधन बीते 7 जुलाई को हो गया था। उनका अंतिम संस्कार अगले दिन 8 जुलाई को भिलाई-3 के उमदा रोड मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, पूर्व मंत्री, विधायक सांसद सहित आला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए थे। अब कल होने वाले दशगात्र कार्यक्रम में 50 हजार की भीड़ भिलाई-3 में जुटने की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
दशगात्र कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ और वीआईपी नेताओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रखी गई है। आसपास के जिलों के पुलिस अधीक्षक को भी भिलाई-3 में सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा तकरीबन 500 पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहकर सौपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। आयोजन स्थल पर जाने वाले अलग-अलग रास्तों में आम नागरिकों को पुलिस जांच से गुजरना पड़ेगा।
मंगल भवन के पास मैदान में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल में पुष्पांजलि के साथ ही पुरुषों के लिए भोजन व्यवस्था रहेगी। महिलाओं के लिए यही व्यवस्था मंगल भवन के अंदर रखी गई है। इसके अलावा वीआईपी के लिए आसपास के सामाजिक भवनों में श्रद्धांजलि के साथ भोजन का इंतजाम किया जा रहा है।
सभी समाजों ने दिया अपना भवन
जिस जगह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल का दशगात्र कार्यक्रम होने जा रहा है, उसके आसपास अलग-अलग सामाजिक भवन बने हुए हैं। इसमें कुर्मी समाज, देवांगन समाज, रजक समाज, साहू समाज, ब्राम्हण समाज एवं सतनामी समाज का भवन शामिल है। इन सभी समाज की ओर से अपने-अपने सामाजिक भवनों को नि:शुल्क प्रदान किया गया है। इसके अलावा यहीं पर कुर्मि समाज का अपना निजी स्वामी आत्मानंद भवन भी है, इस भवन को भी दशगात्र के लिए आरक्षित किया गया है। इन सभी सामाजिक भवनों में वीआईपी नेताओं और प्रशासन के आला अधिकारियो के लिहाज से व्यवस्था की जा रही है।
बंधवा तालाब में होगा विधान
सामाजिक रीति रिवाज और परंपराओं के अनुरुप दशगात्र के दिन का विधान भिलाई-3 के बंधवा तालाब में संपन्न होगा। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने अपनी माता बिंदेश्वरी बघेल को मुखाग्नि दी है। इस लिहाज से तालाब का कार्यक्रम पंडित के माध्यम से वे ही संपन्न कराएंगे। इस दौरान पूरा बघेल परिवार, रिश्तेदार और सामाजिक बंधु बांधवो के साथ शुभचिंतक उपस्थित रहेंगे। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हवन, पूजन के साथ अपनी माता के आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करेंगे। फिर मुंडन के बाद नहावन का विधान संपन्न कर आयोजन स्थल मंगल भवन के पास मैदान पहुंचेंगे।
चिन्हित किए गए पार्किंग स्थल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल के दशगात्र कार्यक्रम में उमडऩे वाली भीड़ के लिहाज से वाहन पार्किंग की व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण था। लेकिन प्रशासनिक अमले ने इस चुनौती का सामना बेहतर तरीके से किया है। आयोजन स्थल से थोड़ी दूरी पर गौरव पथ से लगी ठाकुर पेट्रोल पंप के पीछे की उबड़-खाबड़ खुली मैदान को पार्किंग के लिए समतल किया गया है। वीआईपी के लिए समीप के कन्या शाला तथा थाना ग्राउंड को पार्किंग चिन्हित किया गया है। पाटन क्षेत्र से आने वाले बस आदि की पार्किंग सिरसा बोगदा से पहले रेलवे की खाली जमीन पर होगी। जगह कम पडऩे पर भिलाई-3 के मिनी स्टेडियम तथा जनता स्कूल मैदान में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।