*पूरे देश में धूमधाम से बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन – अरमान खान ( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस, सोशलमीडिया)*
17 सितम्बर आज का दिन एतिहासिक है और वो इसलिए क्योंकि सिर्फ 7 सालों में ही देश के करोड़ों युवाओं को बेरोजगार करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है और इस दिन को यादगार मनाते हुए भारतीय युवा कांग्रेस ने पूरे देश में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बर्थडे गिफ्ट दिया ।
देश की स्थिति दिनों – दिन खराब होती जा रही है, देश महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की समस्या से जुझ रहा है, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके हर साल करोड़ों रोजगार छीनने का नया रिकॉर्ड बनाया गया।
2014 में चुनाव से पहले मोदी जी अपने भाषणों बड़े – बड़े वादे किये थे देश में अच्छे दिन आएंगे, हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा आज देश का युवा प्रधानमंत्री से पूछ रहा है कहां है अच्छे दिन ? कहां है रोजगार ?
सच तो ये है बड़े – बड़े ढकोसले वादे और जुमलों से देश के युवाओं की वोट हासिल किया गया, सत्ता आते ही रोजगार का नाम याद रखना भी भुल गए PM , आज पूरे देश में आक्रोश का महौल है , शिक्षित युवा परेशान और डिग्रियाँ लेकर भी खुद शर्म महसूस कर रहा है क्योंकि आज देश में बेरोजगारी का पिछले 45 वर्षों का रिकॉर्ड टुट चुका है, और देश का प्रधानमंत्री सिर्फ मित्रों के विकास में लगे हुए है, उन्हें ना देश युवाओं की चिंता है ना किसानों की, उन्हें तो चिंता है देश की सारी सरकारी संपत्ति जितना जल्द हो सके अंबानी – अडानी को बेचकर देश को दो लोगों का गुलाम कर दे ।
आज दिन भर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस
देश से युवाओं ने कही अपनी मन की बात , ट्विटर पर आज दिन भर में
#HappyBirthdayModi पर कुल 575.9k Tweet हुए , तो वहीं हैशटैग #राष्ट्रीय_बेरोजगारी-दिवस पर कुल 1.35M से ज्यादा व हैशटैग #NationalUnemploymentDay पर 1.2M से ज्यादा ट्वीट हुए ।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष श्री पुर्ण चंद्र पाढ़ी जी के नेतृत्व में अपने – अपने जिला, विधानसभा, ब्लाक क्षेत्र में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया, युवा साथियों ने अलग – अलग क्षेत्र में चाय एवं पकौड़े के ठेले लगाकर, गली – चौराहों पर ताली एवं थाली पीट कर मोदी सरकार का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में समर्पित किया ।