नशे के सौदागरों के ऊपर पुलिस की कार्यवाही, ढाई लाख का गांजा समेत तीन गिरफ्तार

कोण्डागांव। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सुजित कुमार के दिशानिर्देश अनुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत राम साहू के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी फरसगांव बी एस खुण्टिया के पर्यवेक्षण में फरसगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे 30 फरसगांव थाने के सामने घेराबंदी कर एक गोल्डन रंग के होंडा सिटी वाहन क्रमांक यूपी 70 डीजेड 5169 को रोककर चेक करने पर उसमें से 10 पैकेटों में कुल 52 किलो 181 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 2.50 लाख रुपये आंका जा रहा है ।
आरोपी राजू सोनकर पिता झब्बर सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश, दिलीप आदिवासी पिता राम लखन आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश, एवं श्रीमती मनोजा सिंह पति ज्ञान सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी उक्त बरामद गांजे को लेकर उड़ीसा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे उनके खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद कुमार साहु उपनिरीक्षक अजय झा, शिशिरकांत सिंह, चन्दन मरकाम , सहायक उपनिरीक्षक विश्वजीत मेश्राम , प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम सोनवानी, हेमेश्वरी शार्दुल, उमेश बागमारे, पोया मेजर, पंचू मरकाम सहित थाने के अन्य कर्मचारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।