छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्राम पंचायत सेलूद में राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए जमा लिया गया फार्म

सरपंच खेमलाल ने हितग्राहियों का किया पूरा सहयोग

भिलाई।  ग्राम पंचायत सेलूद भवन में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए फार्म जमा करने का कार्य शुरू होग गया है। राशनकार्ड नवीनीकरण कराने आये लोगों को नवीनीकरण का फार्म देकर भरवाकर उसके साथ ही मुखिया एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड , दो फोटो, बैंक पास बुक,, पुराना राशन कार्ड की फोटो कॉपी के साथ मोबाइल नम्बर के साथ जमा कराया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच खेमलाल साहू, सचिव महेंद्र साहू, उपसरपंच रमेश कश्यप, सुभाष बंछोर स्वयं वहां उपस्थित होकर सभी हितग्राहियों को फार्म भरने से सबंधित विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा हितग्राहियों के सहयोग के लिए गायत्री बनछोर, सुरेखा ठाकुर, पूर्णिमा बनछोर, सरस्वती देवांगन, सरस्वती साहू, महिला पुलिश विमला साहू, मंजू साहू, दिनेश्वरी देवांगन, कीर्ति साहू, दुर्गा चक्रधारी सहित ग्राम के कोटवार गोपाल चंदेल और नारायण दास मानिकपुरी, संदीप कश्यप और हरी ठाकुर ने सहयोग प्रदान किया । सरपंच खेललाल साहू ने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य आगामी 29 जुलाई तक जारी रहेगा और शासन के नियमानुसार सभी पात्र हितग्राहियों का नवीनीकरण किया जायेगा। फार्म पंचायत से नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है ।

नये राशनकार्ड बनवाने के लिए भी पहुंच रहे है लोग,

अभी शासन ने नही आया है उसका निर्देश

पुराने राशनकार्ड के नवीनीकरण का कार्य अभी चल रहा है। नये राशनकार्ड बनवाने के लिए भी लोग बडी संख्या में पहुंचे और यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से ये नया राशनकार्ड के बारे में पूछते रहे। इस दौरान सरपंच खेमलाल साहू ने उन्हें बताया कि अभी पुराना राशनकार्ड के नवीनीकरण का कार्य शुरू हुआ है जो 29 जुलाई तक चलेगा। उसके बाद ही नये राशनकार्ड बनाने के लिए शासन से कोई निर्देश आ आयेगा तभी नया राशनकार्ड बन पायेगा चूंकि अभी जो पंचायत को गाइड लाइन मिला है उनमे नए राशन के लिए कोई दिशा निर्देश प्राप्त नही हुआ इसलिए अभी नए राशन कार्ड के लिए फार्म जमा नही लिया जा रहा है । बाद में शासन के निर्देशानुसार नए राशन कार्ड हेतु आवेदन लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button