देश दुनिया

खुशखबरी! मोदी सरकार सभी किसानों को देगी किसान क्रेडिट कार्ड, फटाफट करें आवेदन और उठाएं लाभ, ये है प्रोसेस Good News! Modi government will give Kisan Credit Card to all farmers, apply quickly and avail benefits, this is the process

नई दिल्ली. अगर आप भी किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मोदी सरकार किसानों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार , सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card- KCC) दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महामारी के समय भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है. सरकार पिछले साल से ही सभी किसानों को KCC के तहत लाने के लिए अभियान चला रही है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन उचित तरीके से होना चाहिए और इसमें पैसे की कमी अड़चन नहीं बननी चाहिए.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सही किसानों तक पहुंचना चाहिए.

 

किसानों को सस्ते में मिलता है लोन
अब केसीसी सिर्फ खेती-किसानी तक सीमित नहीं है. पशुपालन और मछलीपालन भी इसके तहत 2 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा. सरकार किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराती है. वैसे तो लोन पर ब्याज 9 फीसदी है लेकिन सरकार की तरफ से इस पर 2% सब्सिडी मिलती है. इससे लोन पर सिर्फ 7 फीसदी ब्‍याज देना पड़ता है.

कौन ले सकता है KCC
खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, भले ही वो किसी और की जमीन पर खेती करता हो, इसका लाभ ले सकता है. न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए. किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा. जिसकी उम्र 60 से कम हो. किसान के फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं.

 

किसान क्रेडिट कार्ड पाने की प्रक्रिया
केसीसी बनवाना आसान है. इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें. इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा. यहां आपको यह बताना होगा कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है. इसके बाद आवेदन फाॅर्म भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.

केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज
आईडी प्रूफ के लिए आपके पास वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए. वहीं, एड्रेस प्रूफ के तौर पर वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस देखा जाता है.

 

 

Related Articles

Back to top button