50 रनों की पारी खेली, गेंदबाजी करते समय सीने में हुआ दर्द, साथी घर लेकर पहुंचे, मौत
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- पीजीबीटी कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेलते समय बाउंसर को दिल का दौरा पड़ा। हालत बिगड़ी तो साथ खेल रहे दोस्त कार से उसे घर छोड़ आए। घर पर पानी पीने के बाद जब युवक लेटा तो वह लेटा ही रह गया। शरीर में हलचल नहीं हुई तो परिजन और दोस्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की बात पता चलते ही कुछ लोग बेहोश हो गए। घटना यादव मोहल्ला टिकरापारा की है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और न ही पोस्टमार्टम करवाया।
अभिषेक के दोस्त से पत्नी बोली, बात नहीं कर रहे हैं, देखो जरा
- अभिषेक उर्फ काजू यादव पिता सीताराम यादव जो रेलवे में क्लर्क हैं। टिकरापारा से लगी रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी रहते हैं। काजू हर रविवार को दोस्तों के साथ पीजीबीटी के पीछे स्थित मैदान में क्रिकेट खेलता था। रविवार को सुबह 9.30 बजे पोहा खाकर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। यहां उसकी टीम पहले ने बल्लेबाजी की। टीम का तीसरा विकेट गिरने पर बल्लेबाजी के लिए काजू उतरा और 50 रनों की शानदार पारी खेली। उसकी बल्लेबाजी को देखकर साथी अभिषेक सिंह पवार ने वीडियो बनाया।
- टीम ने 8 ओवर में 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम के खिलाफ काजू चौथे ओवर में बॉलिंग के लिए आया। अपने पहले ओवर की तीन गेंद में बिना रन दिए एक विकेट लिया। तब तक 11.30 बजे चुके थे। चौथी गेंद फेंकने से पहले ही उसे चक्कर आया। अच्छा नहीं लग रहा है कहकर बैठ गया और पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीने के बाद सिर में भी पानी डाला और घर ले चलने के लिए कहने लगा। साथियों ने अस्पताल ले जाने कहा तो उसने मनाकर घर चलने की बात कही।
- घर छोड़ने पर वह बोला मोबाइल मैदान में रह गया है, उसे ले आना। जब मोबाइल लेकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी उमा यादव बोली बात नहीं कर रहे हैं। जाकर देखा तो शरीर नहीं हिल रहा था। पल्स भी नहीं चल रहा था। तब दोस्तों को बुलाया, मैच खत्म हो गया था, उसकी टीम विपक्षी टीम को 85 रनों पर ढेर कर दी थी। सूचना पर पहुंचे दोस्तों के साथ जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जैसा काजू के दोस्त अमन सिंह पवार और अभिषेक सिंह पवार ने दैनिक भास्कर को बताया।
-
हाई ब्लड प्रेशर पहले से था
काजू अपनी खुद की कार चलाता था। साथ ही कहीं जरूरत पड़ने पर शरीर अच्छा होने से बाउंसर का भी काम करता था। चचेरे ससुर संतोष यादव ने बताया हाई ब्लड प्रेशर पहले से था, इस कारण वह जल्दी थक जाता था। उसकी शादी 2010 में हुई थी, परिवार में पत्नी उमा यादव व 4 साल का बेटा रमन हैं। अभिषेक के मौत की जानकारी पुलिस को दी गई। लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची कोतवाली थाने की टीआई अंजू चेलक ने कहा कि उनके पास अस्पताल से कोई जानकारी नहीं आई थी।
-
कई बार कहने के बाद भी बिजली विभाग के लोग जाली काटकर बना देते हैं रास्ता
कॉलेज में बाहरी लोगों प्रवेश बिना अनुमति पूरी तरह प्रतिबंधित है। बावजूद इसके हर रविवार बड़ी संख्या में बच्चे अंदर बने मैदान में क्रिकेट खेलने आते हैं। पुरुष हॉस्टल के अधीक्षक डीके जैन ने बताया कि बाहरी बच्चों को कई बार मैदान में खेलने से मना कर चुके हैं। कॉलेज के सभी गेट बंद होने के बाद भी वे अंदर आने का रास्ता निकाल लेते हैं। बिजली ऑफिस के बगल में लोहे की जाली कई बार बनवाने के बाद भी काट दी जाती है। कई बार इस बात को लेकर बहस तक हुई। पुलिस में भी शिकायत की। लेकिन कुछ नहीं हुआ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117