छत्तीसगढ़

खेड़ा हादसे पर संसदीय सचिव बंजारे ने जताया दुख ,

खेड़ा हादसे पर संसदीय सचिव बंजारे ने जताया दुख ,

मृतक के परिजनों को मिला चार लाख का मुआवजा

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा

 

नवागढ़। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही वर्षा के चलते नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ा में एक कच्ची मकान दीवार ढह गया , वही चपेट में आने मकान के अंदर सो रही वृद्ध और युवती की मौत हो गई । दोनो आपस मे दादी और पोती थी । मृतक वृद्ध धन्नाईया बाई यादव उम्र 70 साल और पोती कु. ईश्वरी यादव उम्र 20 साल रात को खाना खाकर मकान के अंदर सोए हुए थे ,तभी रात करीब 11:30 को तेज बारिश के चलते मकान की दीवार ढह गया और अंदर सो रही दोनो की मौत हो गई । सुबह जब हादसे के बारे में ग्रामीणों को पता चला हो मातम छा गया , वही पुलिस मौके पर पहुच जांच में जुट गई ।

हादसे पर स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया । साथ जिला अधिकारियों को मृतक के परिजन को आर बी सी 6/4 के तहत जल्द ही चार चार लाख रुपये की राशि आवंटित करने निर्देश दिया । जिस पर बेमेतरा कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान ने गंभीरता दिखाते हुते आज एक व्यक्ति की मुआवजा राशि 4 लाख रुपये का चेक परिजन को सौप दिया है ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button