छत्तीसगढ़

दीवार ढहने से मृतक के परिवार को 4 लाख रु. की सहायता राशि प्रदाय

दीवार ढहने से मृतक के परिवार को 4 लाख रु. की सहायता राशि प्रदाय

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 16 सितम्बर 2021-प्राकृतिक आपदा से पीड़ित नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम खेड़ा निवासी ईश्वरी यादव के परिजनों को 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज ग्राम खेड़ा पहुचकर आरबीसी 6-4 में निहित प्रावधानो के तहत सहायता राशि का चेक ईश्वरी यादव के पिता श्री तीरथि यादव को सौंपा। बीती 15 सितम्बर की रात दीवार ढहने से एक वृध्द महिला एवं उनकी नातिन ईश्वरी यादव की आकस्मिक मौत हो गई। जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए यह मदद पहुचाई गई।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button