4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना बेरला पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 01 आरोपी से नगदी रकम 3, 940/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी जप्त

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना बेरला पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 01 आरोपी से नगदी रकम 3, 940/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी जप्त….
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 15.09.2021 को थाना बेरला स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि बेरला कारोकन्या मंदिर के सामने रोड के पास में आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना बेरला स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी रितेश ऊर्फ टेकराम कुर्रे पिता कपुरदास कुर्रे उम्र 26 साल थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 3,940/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट, सउनि ईतवारी डेहरे, आरक्षक महेश जांगडे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395